पटना: विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर पटना में कार्यक्रम आयोजित की गई जिसमें छात्रों ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह ने छात्रों को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम दशरथ मांझी श्रम एवं नियोजन अध्ययन संस्थान में आयोजित की गई। कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने तकनीकों का प्रयोग कर अपने कौशल का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह ने कहा कि आज विश्व युवा कौशल दिवस पर हम इस कार्यक्रम में शामिल होने आए हैं। कार्यक्रम में हमारे राज्य के छात्रों का कौशल देखने को मिला। बिहार की प्रतिभा देख कर अभिभूत हूं। उन्होने कहा कि हमारे यहां के आईटीआई के बच्चों ने ड्रोन के साथ कई रोचक चीजों का निर्माण किया है जो बेहद ही आकर्षक है। कार्यक्रम में हमें कभी लगा ही नहीं कि हम एक छात्र के साथ हैं बल्कि हमेशा ऐसा लगा कि हम एक वैज्ञानिक के साथ बैठे हुए हैं।
यह भी पढ़ें- Buxar में ट्रक ने युवक को कुचला, मौत के बाद लोगों ने किया सड़क जाम
पटना से विवेक रंजन की रिपोर्ट
Patna Patna Patna
Patna