धनबाद. धनबाद बाल कल्याण समिति ने सरिया से 8 वर्षीय बच्चे का रेस्क्यू कर मंगलवार को परिजनों को सौंपा है। बच्चा घर के बाहर खेलते खेलते इस साल 29 अप्रैल को गुम हो गया था, जिसे धनबाद रेलवे स्टेशन पर चाइल्ड लाइन ने उक्त बच्चें का रेस्क्यू किया था और माता-पिता की जानकारी नहीं मिलने का कारण उसे सेल्टर हाउस में रखा गया था।
सरिया से गायब हुए 8 वर्षीय मासूम को मिली मां
29 अप्रैल को ही सरिया थाने में बच्चों के पिता ने गुमशुदा की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद से ही बच्चे की खोजबीन मीडिया के माध्यम से की जा रही थी। बच्चों के पिता दैनिक मजदूरी करते हैं। बच्चे के पिता ने बताया कि घर के बाहर खेलते खेलते अचानक बच्चा गुम हो गया था। बहुत खोजबीन की गई थी, लेकिन कुछ मालूम नहीं चल पाया। चार दिन पूर्व धनबाद से फोन आया। इसके बाद फोटो देकर बच्चें का मिलान किया गया और आज बच्चा उनको मिल गया है। आगे पूरी तरह से वो बच्चे की देखभाल करेंगे। उन्होंने सभी का आभार जताया।
वहीं बाल कल्याण समिति के सदस्य ममता अरोड़ा ने बताया कि 29 अप्रैल से ही रेस्क्यू करने के बाद बच्चे को यहां रखा गया था और सभी सोशल मीडिया के माध्यम से बच्चे की खोजबीन की जा रही थी। कुछ दिन पहले बच्चों के माता-पिता के बारे में मालूम चला, जिसके बाद आज उसके माता-पिता को सुपुर्द किया जा रहा है। अगर बच्चे की आगे पढ़ाई लिखाई की जिम्मेदारी माता-पिता नहीं उठा पाएंगे तो बाल कल्याण समिति भी इसकी जिम्मेदारी उठाएगी।
हालांकि गिरिडीह जिला होने के कारण वहां की बाल कल्याण समिति द्वारा माता-पिता की सहमति के बाद कार्य किया जाएगा। उन्होंने सरिया थाने की पुलिस, बाल कल्याण समिति के सभी सदस्य, डीसीपीओ साधना कुमारी, चाइल्ड लाइन सहित साह के सदस्यों का आभार जताया, जिनकी मेहनत से बच्चे को उसके माता-पिता मिल गए।
धनबाद से राजकुमार जायसवाल की रिपोर्ट