Thursday, July 31, 2025

Related Posts

Beur Jail में अधिकारियों और कैदियों ने की सघन तलाशी, मिले कई मोबाइल और मादक पदार्थ

पटना: बेउर जेल के अंदर कई प्रकार की अनियतताओं की सूचना लंबे समय से आ रही थी जिसके बाद बेउर जेल में गुरुवार को जेल उपाधीक्षक (प्रशासन) अजय कुमार, उपाधीक्षक (सुधार), सहायक अधीक्षक, कक्षपालों और सजायाफ्ता कैदियों की मदद से जेल में सघन तलाशी की गई। सघन तलाशी के दौरान चिह्नित स्थान, पुराने बंद मेडिकल के डब्बों, कूड़े और नालियों से आपत्तिजनक और कई मादक पदार्थ बरामद किया है।

उक्त बरामदगी के संबंध में बेउर थाना में मामला दर्ज की गई है। जेल प्रशासन ने कहा है कि जेल नियमानुसार संचालित हो और बंदियों के बीच सामंजस्य बना रहे इसके लिए हम प्रतिबद्ध हैं। इसके साथ ही कुछ असामाजिक तत्व हैं जो कि जेल प्रशासन के कामो में विघ्न डालने की कोशिश कर रहे हैं उन्हें यहां से दूसरी जगह शिफ्ट करने की कोशिश की जा रही है। पटना के जिलाधिकारी ने जेल अधीक्षक को सख्ती बरतने का निर्देश दिया है।

यह भी पढ़ें-  राज्य में Crime Out of Control, CM कल करेंगे समीक्षा बैठक

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट

Beur Jail

Beur Jail

Highlights

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe