Munger Police ने भारी मात्रा में शराब और हथियार के साथ 2 को दबोचा

Munger Police

मुंगेर: Munger Police ने छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब और हथियार के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। मामले में पुलिस को अवैध शराब के डिलीवरी की सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस ने पहले वाहन जांच के दौरान एक पिकअप वाहन से भारी मात्रा में शराब बरामद किया साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार भी किया। पुलिस ने गिरफ्तार व्यक्तियों की निशानदेही पर एक गोदाम में छापेमारी कर शराब और भारी मात्रा में निर्मित और अर्धनिर्मित हथियार कारतूस समेत बरामद किया है।

मिली जानकारी के अनुसार मुंगेर के बरियारपुर थाना को गुप्त सूचना मिली थी कि एक पिकअप वाहन से भारी मात्रा में शराब की खेप मुंगेर आ रही है। मामले की सूचना के बाद बरियारपुर पुलिस ने नाकेबंदी कर वाहन जांच शुरू कर दी और इस दौरान पुलिस ने एक पिकअप से करीब 13 सौ लीटर विदेशी शराब के साथ ही भागलपुर के पिंटू तांती और राजा यादव को गिरफ्तार किया।

पुलिस पूछताछ के बाद गिरफ्तार व्यक्तियों की निशानदेही पर पुलिस ने सुजावलपुर स्थित एक गोदाम में छापेमारी की और वहां से 42.57 लीटर विदेश शराब, 6 देशी पिस्टल, देसी कट्टा, एक अर्धनिर्मित पिस्टल, 7 बैरल, 11 मैगज़ीन और 30 जिन्दा कारतूस बरामद किया। मामले में एसपी इमरान मसूद ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बरियारपुर थाना की पुलिस ने कार्रवाई कर भारी मात्रा में शराब और हथियार बरामद किया। इसके साथ ही पुलिस ने दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-  3rd Phase की शिक्षक भर्ती परीक्षा TRE 3 आज से

मुंगेर से के एम राज की रिपोर्ट

Munger Police Munger Police Munger Police

Share with family and friends: