Lohardaga : लोहरदगा में एसीबी (ACB) की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी विभाकर कुमार को 15000 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। मामले में घूस दिलाने में सहयोग कर रहे वरदान हॉस्पिटल के अभिराज राणा को भी टीम ने गिरफ्तार कर लिया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को शिकायतकर्ता किस्को थाना के नीनी निवासी महिला नीलम कुमारी द्वारा एसीबी को लिखित आवेदन दिया गया था कि 19 अप्रैल 2023 को उनके पुत्र श्रीआंस लोहरा की मृत्यु गांव के तालाब में डूबने से हो गई थी। इस संदर्भ में आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा मुआवजा के तौर पर 4,00000/- (चार लाख) रूपया मुआवजा के रूप में आवंटित किया गया था।
मुआवजा राशि रिलीज करने के एवज में मांगे थे रुपए
मुआवजा की राशि रिलीज करने के एवज में आपदा प्रबंधन पदाधिकारी विभाकर कुमार द्वारा 50,000 रुपये रिश्वत के रूप में मांग की गई थी। मृतक परिजन द्वारा रिश्वत की पहली किस्त के रूप में शुक्रवार को 15,000 रुपये अधिकारी को सौंपी गई थी। शुक्रवार को दोपहर बाद वरदान हॉस्पिटल में मृतक के परिजनों द्वारा घूस की रकम देते ही टीम ने आपदा प्रबंधन पदाधिकारी को रिश्वत की रकम के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है।
कागजी कार्रवाई के बाद दोनों को एसीबी की टीम अपने साथ राजधानी रांची ले गई। बता दें कि जिले में लगातार भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी को सूचना दिया जा रहा है जिस पर ताबड़तोड़ कार्रवाई हो रही है।