रांची: नीट पेपर लीक मामले में RIMS का भी नाम आने के बाद प्रबंधन अपनी छवि सुधारने में जुट गया है। अब एमबीबीएस छात्र- छात्राओं की उपस्थिति बायोमेट्रिक से होगी। रजिस्टर में हाजिरी का प्रविधान समाप्त किया जा रहा है।
यह व्यवस्था हाल में ही नीट पेपर लीक मामले में सुरभि कुमारी की सीबीआइ द्वारा गिरफ्तारी के बाद की गई है। जांच कमेटी ने पाया कि छात्रा का प्राक्सी अटेंडेंस बनाया जाता रहा। जबकि वह छात्रावास से गायब रही।
इस तरह का कारनामा दोबारा न हो, इसे लेकर बायोमेट्रिक हाजिरी की व्यवस्था की गई है। ज्ञात हो कि सुरभि 29 अप्रैल से आठ मई तक अनुपस्थित थी, जबकि उपस्थिति दर्ज पाई गई है।
इसका जांच में खुलासा हुआ है। स्टूटेंड वेलफेयर डीन डा. शिवप्रिय ने बताया कि अब छात्रों को किसी भी हाल में उपस्थित होकर ही हाजिरी बनानी होगी।