Motihari में अपराधियों ने CSP संचालक को गोली मारकर लूटे 8 लाख

Motihari में अपराधियों ने CSP संचालक को गोली मारकर लूटे 8 लाख

मोतिहारी : इस वक्त एक बड़ी खबर मोतिहारी से सामने आई है जहां बेखौफ अपराधियों ने गोली मारकर आठ लाख रुपए लूट लिया और भाग निकले। इस घटना में रुपए ले जा रहे सीएसपी संचालक के पेट में गोली लगी है जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। घटना नगर थाना क्षेत्र के देवराहा बाबा चौक की है।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि फिनो बैंक का सीएसपी संचालक अजय कुमार फ़्लिपकार्ट ऑफिस से आठ लाख रुपए बाइक के डिक्की में रखकर अपने बैंक में जमा करने जा रहा था। तभी पहले से घात लगाए बाइक सवार तीन अपराधियों ने अजय कुमार पर हमला बोल दिया और गोली चला दिया। जिससे अजय के पेट में गोली लगी। जिस कारण अजय बाइक छोड़कर पीछे भागा तभी अपराधी उसकी बाइक लेकर भाग निकले। जिसमें आठ लाख रुपए रखे हुए थे।

इस बीच घटना की जानकारी पुलिस को मिली। जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने घायल व्यक्ति को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया जहां इलाज चल रहा है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि फिनो बैंक का संचालक अजय कुमार फिल्पकार्ट ऑफिस से आठ लाख रुपए लेकर लखौरा स्थित अपने बैंक में जमा करने जा रहा था। तभी यह लूट की घटना घटित हुई है। बहरहाल, मौके पर पहुंचकर सदर एएसपी शिखर चौधरी ने बताया कि घटनास्थल से सीसीटीवी फुटेज का जांच किया गया है ताकि अपराधियों को पहचान कर गिरफ्तार किया जा सके।

यह भी पढ़े : तेल टैंकर और ट्रक के बीच भीषण टक्कर, 2 घायल

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

सोहराब आलम की रिपोर्ट

Share with family and friends: