Kargil : कारगिल विजय दिवस पर बोले पीएम नरेंद्र मोदी– हम राष्ट्रनीति के लिए काम करते हैं, राजनीति के लिए नहीं

डिजीटल डेस्क :  Kargil कारगिल विजय दिवस पर बोले पीएम नरेंद्र मोदी– हम राष्ट्रनीति के लिए काम करते हैं, राजनीति के लिए नहीं। शुक्रवार को द्रास में कारगिल विजय दिवस के रजत जयंती समारोह को संबोधित करते पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम राष्ट्रनीति के लिए काम करते हैं, राजनीति के लिए नहीं। कारगिल विजय दिवस भारत के स्वाभिमान और गर्व का पर्व है। ये जीत किसी सरकार या दल की नहीं, बल्कि देश की जीत थी। ये जीत देश की विरासत है। कारगिल में हमने केवल युद्ध नहीं जीता था। लेकिन सत्य की भी जीत हुई है। उस समय भारत शांति के लिए कार्य कर रहा था, लेकिन पाकिस्तान ने विश्वासघात किया। पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी।

पीएम बोले -पाकिस्तान ने विश्वासघात किया, अपने इतिहास से कुछ नहीं सीखा

इसी क्रम में पीएम ने कहा कि पाकिस्तान ने अपने इतिहास से कुछ नहीं सीखा। पाकिस्तान आतंकवाद और छद्म युद्ध के सहारे खुद को प्रासंगिक प्रयास कर रहा है। प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि ‘आज मैं उस मंच से बोल रहा हूं जहां से आतंकवाद के आकाओं को मेरी आवाज सीधे सुनाई दे रही है। मैं उन्हें कह देना चाहता हूं कि उनके नापाक मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे। दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। साथियों लद्दाख हो या फिर जम्मू कश्मीर विकास के सामने आ रही हर चुनौती को भारत परास्त करके ही रहेगा।’ उन्होंने कहा कि कुछ ही दिन बाद 370 को निरस्त हुए पांच वर्ष पूरे होने जा रहा है। आज जम्मू कश्मीर नए सपनों की बात कर रहा है। आज जम्मू कश्मीर में जी 20 जैसे सम्मेलन आयोजन कर रहा है। दशकों के बाद कश्मीर में सिनेमा घर खुले हैं। तीन दशकों के बाद श्रीनगर में ताजिया निकला है। जम्मू कश्मीर तेजी से शांति और सौहार्द के पथ पर आगे बढ़ रहा है।

पीएम ने कहा – लद्दाख के बजट में छह गुना की गई वृद्धि

कारगिल विजय दिवस पर द्रास में इसी कार्यक्रम में अपने संबोधन में पीएम नरेंद्र मोदी एक साथ कई मुद्दों को निशाने पर लिया। कहा कि लद्दाख के लोगों के लिए सुविधाएं बढ़ें, इज ऑफ लिविंग बढ़े, इसके लिए सरकार प्रयास कर रही है। लद्दाख के बजट को छह हजार करोड़ दिया गया है। करीब छह गुना बजट में बढ़ोतरी की गई है। लद्दाख में बिजली, पानी और सड़क की सुविधाओं को विकसित किया जा रहा है। जल जीवन मिशन की वजह से अब लद्दाख में 90 प्रतिशत घरों में पाइप से पीने का पानी पहुंच रहा है। शिक्षा के लिए सिंधु केंद्रीय विश्वविद्यालय का निर्माण हो रहा है। जोजिला टनल का काम भी जारी है।

कांग्रेस पर पीएम नरेंद्र मोदी ने जमकर साधा निशाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अग्निपथ योजना को लेकर हमलावर हुए विपक्ष को जमकर लताड़ा। उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना का लक्ष्य सेनाओं को युवा बनाना है। देश की सेनाओं को युद्ध के लिए हमेशा योग्य बनाए रखना है। पीएम मोदी ने कहा कि सच्चाई ये है कि अग्निपथ योजना से देश की ताकत बढ़ेगी। भारत के अधिक से अधिक युवा मातृभूमि की सेवा के लिए आगे आएंगे। निजी क्षेत्र ने भी अग्निवीर को प्राथमिकता देने की घोषणा की गई है। पीएम ने कहा कि, ‘आरोप लगाए जा रहे हैं कि सेना पेंशन को बचाने के लिए ये योजना लेकर आई है। लेकिन आज भर्ती हुए सैनिक को तीस साल बाद पेंशन मिलनी है। तब मोदी की उम्र 105 साल होगी। क्या तब भी मोदी सरकार होगी? हमारे लिए राष्ट्र की सुरक्षा और शांति पहले है। देश के युवाओं को जो गुमराह कर रहे हैं।’ इसी क्रम में प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि कुछ लोग सेना के इस सुधार पर राजनीति कर रहे हैं। ये वही लोग हैं, जिन्होंने हजारों करोड़ के घोटाले करके सेना को कमजोर किया। ये वही लोग हैं, जिन्होंने वायु सेना को आधुनिक विमान नहीं मिलने देने की नीति पर काम किया। अपनी इस टिप्पणी से उन्होंने कांग्रेस पर परोक्ष रूप से निशाना साधा। पीएम ने कहा, ‘इन लोगों ने वन रैंक वन पेंशन पर झूठ बोला। हमारी सरकार ने इसे लागू किया। ये वही लोग हैं, जिन्होंने वार मेमोरियल नहीं बनाया। सेना के जवानों को प्रर्याप्त बुलेट प्रूफ जैकेट भी नहीं दी। ये वही लोग हैं जो कारगिल विजय दिवस को भी नहीं मनाते हैं।

द्रास में कारगिल विजय दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी
द्रास में कारगिल विजय दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी

अब भारत रक्षा उत्पाद निर्यात करता है, सिर्फ खरीदने वाला नहीं रहा

इसी क्रम में प्रधानमंत्री ने देश की सेनाओं को लेकर बदली रणनीति पर अपनी बात कही। बोले कि, ‘आज की परिस्थिति अलग है। आज हमारी सेना को हथियारों के साथ ही रणनीति और कार्यशैली में बदलाव करने की जरूरत है। बीते 10 वर्षों में हमने रक्षा के क्षेत्र में सुधार के लिए कई कदम उठाए हैं। रक्षा क्षेत्र में अनुसंधान और विकास के लिए 25 प्रतिशत प्राइवेट क्षेत्र के लिए रखा गया है। कभी भारत की पहचान हथियार मंगाने के तौर पर थी लेकिन अब एक्सपोर्ट के तौर पर अपनी नई पहचान बना रहा है। हमारी सेना ने तय किया है कि 5 हजार चीजें बाहर से नहीं मंगाई जाएंगी।  हमारी सेना ने बीते वर्षों में कई साहसिक निर्णय लिए हैं। इसका एक उदाहरण अग्निपथ योजना भी है। दशकों तक भारत की सेना की उम्र युवा होने पर चर्चा होती रही लेकिन इस पर कोई समाधान नहीं किया गया। पहले कुछ लोगों का मानना था, सिर्फ नेताओं को सलाम करना लेकिन हमारे लिए सेना का 140 करोड़ लोगों की आस्था, देश की सुरक्षा की गांरटी ही लक्ष्य है।’

Video thumbnail
परिसीमन को लेकर बोले विधायक राजेश कच्छप | Jharkhand | #Shorts | 22Scope
00:35
Video thumbnail
गर्मी से होने वाली चेहरे की समस्या से कैसे बचे सुनिए एक्सपर्ट की राय..
08:01
Video thumbnail
46 साल से उत्कृष्ट व्यवसायिक शिक्षा प्रदान कर रहा IIBM,बेस्ट प्लेसमेंट देना मुख्य उद्देश्य
06:29
Video thumbnail
1932 के बाद झारखंड के कुछ ही जिलों में हुआ लैंड सर्वे, HC ने कहा - एफिडेविट दाखिल कर बताए कि कब…
05:37
Video thumbnail
पहलगाम आतंकी हमले पर बोले विधायक राजेश कच्छप | #Shorts | 22Scope
00:39
Video thumbnail
पहलगाम आतंकी हमले में रॉबर्ट वाड्रा के बयान पर क्या बोले झारखंड कांग्रेस MLA दल के नेता प्रदीप यादव
07:54
Video thumbnail
Jharkhand School Closed : बच्चों को राहत, बदल गया स्कूल का समय, आसमान से बरस रही आग को लेकर फैसला
03:39
Video thumbnail
कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद हजारीबाग में भी पुलिस हुई अलर्ट, एसपी ने कहा...
04:15
Video thumbnail
अधिकारी बताकर बदमाशों ने वृद्ध महिला से की ठगी, मॉर्निंग वाक के लिए निकली थी महिला | Dhanbad News
02:37
Video thumbnail
सीमा हैदर भारत में रहेगी या वापस जाएगी पाकिस्तान, अधिवक्ता अभय मिश्रा से जानिए
15:29