UP विधानसभा में सीएम योगी के तंज पर बोले शिवपाल – गच्चा तो आपने भी हमें दिया और जनता ने आपको, अब डिप्टी भी देंगे

मंगलवार को यूपी विधानसभा में सीएम योगी के तंज और शिवपाल के पलटवार पर सदन में खूब लगे ठहाके।

डिजीटल डेस्क : UP विधानसभा में सीएम योगी के तंज पर बोले शिवपाल – गच्चा तो आपने भी हमें दिया और जनता ने आपको, अब डिप्टी भी देंगे। मंगलवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे को बधाई देते हुए कहा कि आपने चच्चा (शिवपाल यादव) को गच्चा दे दिया, क्योंकि भतीजा हमेशा भयभीत रहता है। उनके इस बयान पर कुछ देर बाद सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव ने अपने संबोधन के दौरान पलटवार किया।

शिवपाल यादव ने कहा कि ‘हमने कोई गच्चा नहीं दिया। तीन साल हम आपके संपर्क में रहे..तो गच्चा तो आपने भी दिया’। वरिष्ठ सपा नेता के इतना बोलते ही सदन में मौजूद सभी नेता हंसने लगे। खुद सीएम योगी आदित्यनाथ भी जोर से खिलखिला पड़े।

UP विधानसभा  – सीएम योगी शिवपाल को लेकर बोले कि उनकी नियति ही गच्चा खाने की

इससे पहले अपने संबोधन के क्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे के लिए कहा कि, ‘आपके (माता प्रसाद पांडे) चयन के लिए मैं आपको बधाई देता हूं। आपने चचा को गच्चा दे ही दिया। चचा बेचारा ऐसे ही मार खाता है। उनकी नियति ही ऐसी है, क्योंकि भतीजा हमेशा भयभीत रहता है’।

सीएम योगी के ऐसा बोलते ही नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे और पास बैठे शिवपाल यादव मुस्कुराए और तत्काल कुछ नहीं कहा। बाद में जब बोलने की बारी आई तो अपने आसन पर खड़े हुए वरिष्ठ सपा नेता शिवपाल यादव ने अपने ही अंदाज में सीएम योगी के तंज पर पलटवार किया तो पूरा सदन लोटपोट होने लगा।

UP विधानसभा  : शिवपाल बोले – जो आपके डिप्टी चीफ मिनिस्टर हैं, वो आपको फिर गच्चा देंगे देख लेना

अपने संबोधन में शिवपाल यादव ने कहा, ‘हमें कोई गच्चा नहीं दिया.. क्योंकि माता प्रसाद पांडेय जी बहुत सीनियर नेता हैं…हम लोग समाजवादी हैं…हम लोगों ने ही उनका नाम बढ़ाया था… तीन साल तक हम आपके (भाजपा के) संपर्क में रहे तो गच्चा तो आपने भी हमें दे दिया…जब आपने मुझे गच्चा दिया तो यूपी ने आपको गच्चा दिया और लोकसभा चुनाव में आप काफी पीछे रह गए…. अब देख लेना, 2027 में भी सपा आपको हराएगी…आपके डिप्टी चीफ मिनिस्टर हैं, वे आपको फिर गच्चा देंगे’।

इस पर फिर सभी खिलखिला उठे। प्रतिपक्षी बेंच पर बैठे विधायकों ने इस चुटकी का कुछ ज्यादा ही मजा लिया और जमकर ठहाके लगाए।

UP विधानसभा  : योगी बोले – महिला संबंधी अपराध में सपा के लोग ही सबसे ज्यादा इन्वॉल्व

इससे पहले अपने संबोधन में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार महिला सुरक्षा के लिए गंभीर है। इसीलिए 2017 में आने के बाद पहला काम एंटी रोमियो स्क्वायड का गठन किया और इसका सबसे पहले विरोध समाजवादी पार्टी ने किया। ये भी बोलने में कोई संकोच नहीं है कि महिला संबंधी अपराध में सबसे ज्यादा इन्वॉल्व समाजवादी पार्टी के लोग पाए जाते हैं।

सीएम ने कहा कि यही नहीं, ये लोग उस पीढ़ी का प्रतिनिधित्व करते है जिसने कहा था लड़के हैं गलती कर जाते हैं। उन्होंने कहा कि महिला बाल सुरक्षा के मुद्दे केवल बाहरी ही नहीं, घर के अंदर और घर के बाहर दोनों होते हैं।

मंगलवार को यूपी विधानसभा में लव जिहाद संबंधी सजा के संशोधित प्रावधान वाले विधेयक पर बोलते हुए प्रतिपक्ष पर कटाक्ष करते सीएम योगी।
मंगलवार को UP विधानसभा में लव जिहाद संबंधी सजा के संशोधित प्रावधान वाले विधेयक पर बोलते हुए प्रतिपक्ष पर कटाक्ष करते सीएम योगी।
UP विधानसभा  : सीएम योगी बोले – 4 साल में पॉस्को अपराध में 21 को मृत्यु दंड समेत 16718 को हुई सजा

सरकार ने महिला एवं बाल संबंधी अपराध को रोकने के लिए जो प्रयास किए उसकी तुलना करें तो 2016 की तुलना में दहेज की घटनाएं 23-24 में 17.5 फीसदी की कमी आई। बलात्कार में 2016-17 से 2023-24 की तुलना में 25.30 फीसदी की कमी आई है।

2022 से 2024 के बीच महिलाओं के विरुद्ध पॉस्को अपराध में 16718 अभियुक्तों को सजा दी गई जिनमें से 21 को मृत्यदंड, 1713 को आजीवन कारावास, 4653 को दस वर्ष या अधिक का कारावास की सजा हुई।

UP विधानसभा  : सीएम योगी बोले – महिला और बाल अपराध निस्तारण में यूपी नंबर एक

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महिला और बाल अपराध निस्तारण में प्रदेश पहले नंबर पर है। प्रदेश के अंदर एक महिला थाना हर जनपद में स्थापित करने के साथ-साथ एक अतिरिक्त थाने की जिम्मेदारी भी महिला थानाध्यक्ष को उपलब्ध कराया है।  2020 से हमारी सरकार प्रदेश में मिशन शक्ति अभियान को आगे बढ़ा रही है।

मिशन शक्ति के अतंर्गत पिछले सात वर्षों में हम लोगों ने करीब डेढ़ लाख पुलिस कर्मी की भर्ती की है। 2017 से पहले कुल 10,000 महिला पुलिस भर्ती हुई थी। 2017 से 2023 तक जो भर्तियां हुई हैं उसमें 20,000 महिला पुलिस की भर्ती हुई है। यानी आजादी के 70 वर्षों में जितनी भर्ती हुई उससे दोगुनी भर्ती पिछले 5 वर्षों में हुई है।

Share with family and friends: