मोतिहारी : उत्तर प्रदेश के अखिलेश यादव को पुलिस की वर्दी का धौंस दिखाने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है। पूर्वी चंपारण के गोविंदगंज थाना के मननपुर गांव में अखिलेश यादव पुलिस की वर्दी पहनकर नकली पिस्टल और गोली लेकर लोगों पर रौब जमा रहे थे। इसकी सूचना डीएसपी रंजन कुमार को मिली और जल्द ही एक टीम का गठन हुआ। अखिलेश यादव को नकली पिस्टल वर्दी और नकली गोली के साथ गिरफ्तार किया है।
आपको बता दें कि यूपी के रहने वाले अखिलेश गोविंदगंज आकर वर्दी पहनकर लोगो डराकर ठगी भी करने का काम करते थे। इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी और पुलिस ने तत्परता से अखिलेश यादव को गिरफ्तार कर लिया है। अरेराज के डीएसपी रंजन कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि अखिलेश यादव नाम का व्यक्ति यूपी से आया है। वह यूपी पुलिस की वर्दी पहनकर नकली हथियार लेकर लोगों पर रौब दिखा रहा था। इसलिए उसकी गिरफ्तारी की गई है।
यह भी पढ़े : तेज रफ्तार बाइक की ठोकर से वृद्ध की मौत
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
सोहराब आलम की रिपोर्ट