गोपालगंज : व्यवहार न्यायालय के नए भवन का उद्घाटन हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजय करोल ने फीता काट कर किया. इस दौरान निरीक्षी न्यायाधीश मोहित कुमार साह, न्यायमूर्ति अंजनी कुमार शरण, न्यायमूर्ति अनिल कुमार सिन्हा, न्यायमूर्ति एसके पनवार तथा न्यायमूर्ति मधुरेश प्रसाद भी मौजूद रहे. साथ ही न्यायालय परिसर में बनाए गए बाल मित्र न्यायालय का भी उद्घाटन किया गया.
हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजय करोल ने उद्घाटन के बाद कहा कि यह कोई भवन नहीं बल्कि न्याय का मंदिर है.आगे उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान न्यायालयों में नई टेक्नोलाजी का इस्तेमाल किया गया. इस टेक्नोलाजी का फायदा भी हुआ. बिहार में कोरोना काल में भी न्यायालयों में कामकाज जारी रहा. अब जरुरत इस बात की है कि कोरोना काल में प्रारंभ हुई टेक्नोलाजी का इस्तेमाल आगे भी जारी रहे.
न्यायमूर्ति सह गोपालगंज निरीक्षण न्यायाधीश मोहित कुमार साह, मधुरेश प्रसाद, अंजनी कुमार शरण, अनिल कुमार सिन्हा, प्रभात कुमार सिंह, सुनील कुमार पवार, सत्यव्रत वर्मा, राजेश कुमार वर्मा, जिला एवं सत्र न्यायाधीश विष्णु देव उपाध्याय, डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी, एसपी आनंद कुमार समेत अन्य पदाधिकारियों ने ने कोर्ट भवन के परिसर में पौधारोपण किया.
वहीं सुरक्षा की दृष्टि से काफी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था. सदर एसडीपीओ संजीव कुमार, एसडीओ उपेंद्र कुमार पाल और नगर इंस्पेक्टर ललन कुमार समेत अन्य पुलिस बल की टीम विधि व्यवस्था को लेकर अलर्ट दिखे.
रिपोर्ट : आशुतोष तिवारी
दारोगा बहाली के अभ्यर्थियों को मिली बड़ी राहत, हाईकोर्ट में बहाली को चुनौती देने वाली याचिका खारिज