Desk. बांग्लादेश में फिर हिंसा भड़क गयी है। इसमें 27 से अधिक लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों लोग घायल हो गए हैं। बांग्लादेशी सरकार ने आज शाम 6 बजे से अनिश्चितकालीन राष्ट्रव्यापी कर्फ्यू की घोषणा कर दी है।
बांग्लादेश में फिर भड़की हिंसा
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रदर्शनकारी आज पुलिस और सत्तारूढ़ पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ भिड़ गए। इस दौरान पुलिस ने प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे की मांग कर रहे हजारों प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस छोड़ी और स्टन ग्रेनेड का इस्तेमाल किया। इसमें 27 से अधिक लोगों की मौत हो गई।
अब तक 200 से अधिक मौत
बता दें कि, बांग्लादेश में छात्र सरकारी नौकरियों के लिए कोटा प्रणाली को खत्म करने की मांग को लेकर एक महीने से अधिक समय से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसमें अब तक देश भर में कम से कम 200 लोगों की मौत हो चुकी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रविवार को प्रदर्शनकारियों की भीड़ ढाका के केंद्रीय शाहबाग चौराहे पर जमा हो गईं और कई स्थानों के साथ-साथ अन्य प्रमुख शहरों में भी प्रदर्शनकारियों ने हिंसक प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने प्रमुख राजमार्गों को अवरुद्ध कर दिया।
प्रदर्शनकारियों ने आज खुले कार्यालयों और प्रतिष्ठानों पर हमला किया, जिसमें ढाका के शाहबाग इलाके में एक प्रमुख सार्वजनिक अस्पताल, बंगबंधु शेख मुजीब मेडिकल यूनिवर्सिटी भी शामिल है। वहीं ढाका के उत्तरा इलाके में कुछ कच्चे बम विस्फोट किए गए और गोलियों की आवाज सुनी गई।
इसलिए हो रहा है हिंसक प्रदर्शन
बता दें कि, बांग्लादेश के 1971 के स्वतंत्रता संग्राम के योद्धाओं के परिवारों के लिए सरकारी नौकरियों में 30 प्रतिशत आरक्षण की कोटा प्रणाली को लेकर पिछले महीने विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया था। जैसे-जैसे प्रदर्शन तेज़ होते गए, सुप्रीम कोर्ट ने कोटा घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया, जिसमें से 3 प्रतिशत योद्धाओं के रिश्तेदारों के लिए था। हालांकि, विरोध प्रदर्शन जारी रहा।