छपरा : आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस एंड रोबोटिक्स-कंपनी की छपरा में शुरुआत- अब बिहार के युवा भी रोबोट बना सकेंगे और उसे संचालित कर पाएंगे.
सारण जिले के पियूष रंजन सिंह ने पहली बार एक अलग तरह की कंपनी की शुरुआत की है.
जो पूरे सारण जिले के साथ बिहार के लिए गर्व का विषय है.
आपको बता दें कि छपरा के नगरपालिका चौक स्थित साई मंदिर के समीप इस संस्था की शुरुआत की गई है.
इस संस्था में क्लास 3rd से इंजीनियरिंग तक के बच्चों को ए आई रोबोटिक्स, थ्री डी प्रिंटिंग, एप्प डेवलपमेंट, रोबोटिक्स लैब सेटअप एवम स्टेम क्लब की सुविधा दी जायेगी, जिससे अत्याधुनिक तकनीक सीख कर बच्चे सारण जिले और अपने राज्य का नाम रौशन कर सकेंगे.
छपरा नगर निगम की महापौर सुनीता देवी ने कहा कि किसी भी व्यक्ति के लिए शिक्षा सबसे बड़ा धन है,
क्योंकि इसकी बदौलत दुनिया की कोई भी चीज आसानी से पाई जा सकती है.
रोबोटिक्स-कंपनी के संस्थापक ई० पीयूष रंजन सिंह ने कहा कि उनके मन में यह ख्याल इंजीनियरिंग में अध्ययन के दौरान आया था कि छपरा या बिहार के युवाओं को उनके जिले में ही प्रशिक्षण देकर उन्हें देश दुनिया में एक बेहतर अवसर प्रदान करना है.
बच्चों को टेक्नोलॉजी के बारे में जानने,समझने और एक अलग दुनिया में कैरियर बनाने का सपना पूरा होगा.
छपरा सेंट्रल पब्लिक स्कूल के प्राचार्य डॉ हरेंद्र सिंह भी शामिल हुए थे
उन्होंने बताया कि यह उपलब्धि सारण जिले के लिए गौरवान्वित करने वाला है.
छपरा के लिए गौरव की बात:
स्थानीय युवा आधुनिक तकनीक के क्षेत्र में आगे बढ़ कर नई ऊंचाइयों को छू रहे हैं.
समाज के पढ़े लिखे युवा अगर श्री पियूष रंजन सिंह की तरह सोचे तो किसी भी युवा को शिक्षा ग्रहण करने बाहर नहीं जाना पड़ेगा.
श्री पियूष रंजन सिंह के जज्बे को 22 स्कोप सलाम करता है.
रिपोर्ट : रणजीत
जहरीली शराब या ठंड ! छपरा में संदिग्ध मौत पर प्रशासन का आया ये बयान