Ranchi Desk : झारखंड के जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर (Gangster) अमन साहू के भाई आकाश कुमार साहू को एनआईए ने गिरफ्तार कर लिया है। आकाश की गिरफ्तारी कोयला खदान में आगजनी, गोलीबारी और जबरन रंगदारी वसूली मामले में की गई है। इस मामले में पहले ही कई लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। बता दें कि कल ही इस मामले के एक अन्य आरोपी शंकर यादव के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया गया था।
Highlights
Gangster : 2020 में बालूमाथ थाने में हुआ था मामला दर्ज
बता दें कि यह पूरा मामला 2020 का है जहां लातेहार जिले के तेतरियाखाड़ स्थित कोयला खदान में अमन साहू गिरोह के सदस्यों ने गोलीबारी, आगजनी और जबरन रंगदारी वसूली जैसी घटना को अंजाम दिया था। जिसके बाद बालूमाथ थाने में अमन साहू गैंग के सदस्यों पर मामला दर्ज कराया गया था। हालांकि इस मामले में जांच अभी भी जारी है।