मधेपुरा: मधेपुरा पुलिस ने ट्रिपल मर्डर मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने दो आरोपियों के घर की कुर्की जब्ती की है। पुलिस ने यह कार्रवाई कोर्ट के आदेश पर की है। मामला मधेपुरा के भर्राही थाना क्षेत्र के शकरपुरा गांव की है जहां बीते 17 दिसंबर को अपराधियों ने प्रदुम्न कुमार और उनके मां पिता की हत्या घर में घुस कर दी थी। मामले में पुलिस ने 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था लेकिन दो आरोपी लगातार फरार चल रहे थे।
पुलिस फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी। गिरफ्तारी में सफल नहीं होने पर पुलिस ने कोर्ट में कुर्की के आदेश के लिए आवेदन दिया और आदेश मिलने के बाद कुर्की जब्ती की। मामले में एएसपी प्रवेंद्र भारती ने बताया कि भर्राही थाना क्षेत्र के शकरपुरा गांव में भूमि विवाद में को लेकर ट्रिपल मर्डर की घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया था। दो आरोपी लगातार पुलिस की पकड़ से बाहर चल रहे थे जिनके घरों की कुर्की कोर्ट के आदेश पर की गई है।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- जनता RJD का खेल समझ चुकी है, विधानसभा चुनाव में…., उमेश कुशवाहा ने कहा…
मधेपुरा से रमण कुमार की रिपोर्ट
Triple Murder Triple Murder
Triple Murder
Highlights
