Thursday, July 31, 2025

Related Posts

सांसद सुप्रिया सुले का फोन हैक कर हैकर्स ने रखी ये डिमांड

Desk. एनसीपी (एससीपी) सांसद सुप्रिया सुले ने दावा किया है कि उनका फोन और व्हाट्सएस अकाउंट हैक कर हैकर्स ने उनके सामने 400 डॉलर की मांग की है। साथ ही उन्हें ब्लैकमेल किया जा रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सांसद सुप्रिया सुले ने सोमवार को कहा कि उनके व्हाट्सएप अकाउंट की हैकिंग के बाद हैकर्स ने एक संदेश भेजकर उनकी टीम से 400 डॉलर की मांग की, जिसके बाद उन्हें ब्लैकमेल किया जा रहा है।

लोकसभा सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि पार्टी महासचिव अदिति नलवाडे का व्हाट्सएप भी हैक कर लिया गया था। हैकर्स ने उनसे 10 हजार रुपये की मांग की थी। हमने भुगतान करने पर सहमति जताकर उन्हें जोड़े रखने की कोशिश की थी। उन्होंने पैसे ट्रांसफर करने के लिए एक बैंक के खाते का विवरण भी साझा किया था।

बता दें कि कल ही एनसीपी (एससीपी) सांसद सुप्रिया सुले ने रविवार को सोशल मीडिया एक्स पर घोषणा की है कि उनका फोन और व्हाट्सएप हैक कर लिया गया है। इसके बाद उन्होंने तत्काल लोगों से अनुरोध किया था कि उन्हें कॉल या टेक्स्ट करने से बचें। सुले ने यह भी कहा है कि उन्होंने सहायता के लिए पुलिस से संपर्क किया है।

सांसद सुप्रिया सुले का फोन हैक

दरअसल, लोकसभा सांसद सुप्रिया सुले ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है, “तत्काल: मेरा फोन और व्हाट्सएप हैक हो गया है। कृपया मुझे कॉल या टेक्स्ट न करें। मैं मदद के लिए पुलिस के पास पहुंची हूं।” वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हैकिंग के संबंध में पुलिस में ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई गई है।

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe