अवध यूनिवर्सिटी के छात्रों ने बनाई रंगोली
अयोध्या : उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत हो चुकी है. आज अयोध्या में 12 लाख दीये जलाए जाएंगे. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम ने गिनती शुरू कर दी है. बताया जा रहा कि 12 लाख दीयों में राम की पैड़ी पर 9 लाख और अयोध्या के बाकी हिस्सों में 3 लाख दीपक प्रज्जवलित होगें.
इसके अलावा आज भगवान राम की शोभा यात्रा और झांकियां निकाली जाएंगी. इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी, राज्यपाल आनंदी बेन और सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे.
सीएम योगी ने भेजा भोग और दीया
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या के हर मठ मंदिर के लिए भोग का प्रसाद और दीपक भेजा है. हर मठ मंदिर में दीपक जलाए जाएंगे और भगवान को भोग लगेगा. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड कंसल्टेंट टीम ने अयोध्या में राम की पैड़ी पर दीयों की गिनती शुरू कर दी है. अयोध्या में सरकार ने 12 लाख दीये जलाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का लक्ष्य रखा है. वहीं अयोध्या में राम की पैड़ी पर अवध यूनिवर्सिटी के छात्रओं ने रंगोली बनाई है.
दीपोत्सव में साल दर साल दीयों से जगमगाई अयोध्या नगरी
सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा 2017 में पहली बार दीपोत्सव की शुरुआत की गई थी. सर्वप्रथम दीपोत्सव का आयोजन 51 हजार दीयों के साथ हुआ था. इसके बाद 2018 में 3 लाख 1 हजार 152 दियों की रोशन से रामनगरी जगमगा उठी थी. साल 2019 में 4 लाख 4 हजार 226 मिट्टी के दीयों को जलाकर दीपोत्सव मनाया गया था. वहीं 2020 में 6 लाख 6 हजार 569 दीयों की रोशनी से सरयू तट जगमगा उठा था. वहीं साल 2021 में योगी आदित्यनाथ सरकार एक बार फिर विश्व रिकॉर्ड बनाते हुए दीपोत्सव में 12 लाख से ज्यादा दिये रोशन करने जा रही है.
तमस दूर होगी मिट्टी की बाती से,बचिये इस चाईनिज दीये से
Highlights















