गिरिडीह. जिले के जमुआ से होते हुए कोडरमा के रास्ते बिहार ले जाई जा रही शराब की बड़ी खेप गिरिडीह पुलिस ने पकड़ी है।इस दौरान शेवरले कार से रॉयल स्टैग कंपनी की 750 एमएल की 47 बोतल, 375 एमएल की 213 बोतल, इम्पीरियल ब्लू कंपनी की 375 एमएल की 144 बोतल, मैकडॉवेल्स कंपनी की 375 एमएल की 48 बोतल एवं स्टर्लिंग रिजर्व कंपनी की 375 एमएल की 45 बोतल कुल 497 बोतल अंग्रेजी शराब पुलिस ने जब्त की है।
गिरिडीह में शराब की बड़ी खेप पकड़ाई
बताया गया है कि पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, खोरीमहुआ के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर डोमन पहाडी के पास वाहन चेकिंग की गई। इस दौरान एक शेवरले कार पुलिस बल को देख कर भागने लगी।
पुलिस ने कार जिसपर रजि० नं० WB74K6677 के उपर BR01PB7397 लगा हुआ है एवं कार में बैठे दो व्यक्तियों को पकड़ा है। कार की जांच करने पर विभिन्न कंपनियों की कुल 497 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गयी। पुलिस ने कार में बैठे मोहम्मद कलाम, पिता मोहम्मद असलम, पता रूपनगर थाना, जिला सहरसा और मोहम्मद शबाब पिता मोहम्मद रुस्तम, गांव रहुआमनी, थाना वनगांव, जिला सहरसा, बिहार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
Highlights

