Desk. उत्तराखंड में एक नर्स के साथ कथित तौर पर बलात्कार करने और उसकी हत्या का मामला सामने आया है। इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। यह मामला दो सप्ताह पहले का बताया जा रहा है और आरोपी को कल गिरफ्तार किया गया है।
उत्तराखंड में नर्स का रेप कर हत्या
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, घटना उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले की है। बताया जा रहा है कि नर्स नैनीताल के एक निजी अस्पताल में काम करती थी और उसका शव उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में एक खाली प्लॉट में मिला था। घटना 30 जुलाई की बताई जा रही है।
मामले में आरोपी बरेली का रहने वाला है और दिहाड़ी मजदूर है। बताया जा रहा है कि जब नर्स अस्पताल से घर जा रही थी तो आरोपी ने कथित तौर पर उसका रेप किया और उसकी हत्या कर दी। बता दें कि 9 अगस्त को कोलकाता में सरकारी अस्पताल में एक ट्रेनी डॉक्टर से रेप करने के बाद उसकी हत्या कर दी गयी थी। इसका विरोध पूरे देश में किया जा रहा है। हालांकि इस मामले में एक को गिरफ्तार किया गया है।
Highlights