गड़वा: करीवाडीह गांव में स्वाइन फ्लू से पीड़ित एक व्यक्ति की शुक्रवार रात वाराणसी में मौत हो गई। इस घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने फिर से गांव का दौरा किया।
महामारी रोग विशेषज्ञ ने संपर्क में आए लोगों को जिला अस्पताल में जांच कराने की सलाह दी है और आवश्यकता पड़ने पर जांच टीम गांव में जाकर भी जांच करेगी।
तीन दिन पहले यूपी स्वास्थ्य विभाग ने गढ़वा सिविल सर्जन को पत्र लिखकर स्वाइन फ्लू की पुष्टि की थी। इसके बाद 24 लोगों के सैंपल एकत्र किए गए हैं।
गढ़वा सदर अस्पताल में इलाज करने वाले डॉक्टर को आइसोलेट कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग स्थिति पर निगरानी रखे हुए है और गांव में स्वास्थ्य सुरक्षा उपायों को सुनिश्चित किया जा रहा है।