Ranchi : पूर्व सीएम चंपई सोरेन के ट्वीटर पोस्ट के बाद झारखंड की राजनीति एक बार फिर गर्म हो गई है। चंपई सोरेन के पोस्ट के बाद BJP ने JMM और हेमंत सोरेन को आड़े हाथों लेते हुए जमकर निशाना साधा है। बीजेपी ने JMM को परिवार की पार्टी और तानाशाह करार दिया है। बीजेपी ने जेएमएम को बस परिवारवादी करार दिया है।
Highlights
JMM : सुपर सीएम हिमन्ता बिस्वा सरमा है

इन सब के बीच जेएमएम ने भी बीजेपी पर कड़ा निशाना साधा है। जेएमएम ने BJP पर निशाना साधते हुए कहा है कि झारखंड भाजपा में पूर्व मुख्यमंत्रियों की भरमार है। पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी, पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा, पूर्व सीएम मधु कोड़ा (पीछे रास्ते से दल में) पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास और फिर इन सबके ऊपर सुपर सीएम हिमन्ता बिस्वा सरमा भी हैं ही।
ये भी पढ़ें- Ranchi : अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर युवक ने मांगी रंगदारी, थाना पहुंची युवती…
आगे बीजेपी पर कड़ा प्रहार करते हुए JMM ने कहा है कि अब लग रहा है कि एक-दो और पूर्व सीएम को कहीं का गवर्नर बनाकर राज्य निकाला कर दिया जाएगा। JMM ने साफ कह दिया है कि बीजेपी में बस पूर्व सीएम की ही भरमार है। आने वाले दिन में और भी कई पूर्व सीएम को गवर्नर बना दिया जाएगा।