पप्पू यादव ने BJP और RJD पर साधा निशाना कहा ‘गुंडे भी हो जाते हैं साधु’

BJP

पटना: पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने भाजपा और राजद जम कर निशाना साधा। पप्पू यादव ने कहा कि दोनों ही पार्टियां मिल कर बिहार को बर्बाद कर रही है। पप्पू यादव ने राजद नेता सुनील पांडेय के भाजपा में शामिल होने पर कहा कि कोई गुंडा अगर भाजपा में शामिल हो जाए तो वह साधु बन जाता है। वहीं उन्होंने तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर हाजीपुर में बम फट रहा है तो आप वहां क्यों नहीं जाते हैं, आप सड़क पर क्यों नहीं निकलते।

सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ही मिल कर बिहार को बर्बाद कर रहा है। सत्ता और विपक्ष दोनों ने एक ही कंपनी से फायदा लिया है, इसकी जांच होनी चाहिए। वहीँ यूपीएससी में लैटरल एंट्री पर पप्पू ने चिराग पासवान के द्वारा विरोध किये जाने का समर्थन किया और कहा कि उनका विरोध जायज है। हाल में जो फैसले आये हैं वह फैसले विरोध करने के ही लायक हैं। चाहे कृमि लेयर का मामला हो या कुछ भी जो विरोध के लायक है उसका विरोध होना ही चाहिए।

सरकार भले गठबंधन में चल रही है लेकिन फैसला एकतरफा ली जा रही है। वहीं शिक्षकों के स्कूल टाइम को लेकर पप्पू यादव ने कहा कि सब जगह एक ही टाइम है तो फिर बिहार में अलग क्यों? शिक्षकों के साथ नाइंसाफी नहीं होनी चाहिए। पेंशन के जो उनके मुद्दे हैं वह भी मानी जानी चाहिए।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-   Lateral Entry पर एनडीए में भी विरोध, चिराग और नीतीश की पार्टी…

पटना से अविनाश सिंह की रिपोर्ट

BJP BJP BJP

BJP

Share with family and friends: