Thursday, July 3, 2025

Related Posts

सोनपुर में IDBI Bank लूटकांड के महज 36 घंटे के अंदर उद्भेदन, 5 गिरफ्तार

सारण: सारण की पुलिस ने सोनपुर के IDBI Bank लूट कांड के महज 36 घंटे के अंदर उद्भेदन कर लिया और पांच अपराधियों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने लूटकांड में शामिल पांच अपराधियों को हथियार और लूट के 09 लाख रूपये के साथ गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जानकारी देते हुए एसपी कुमार आशीष ने बताया कि बीते 21 अगस्त की दोपहर सोनपुर के गोला बाजार स्थित IDBI बैंक में तीन अज्ञात नकाबपोश अपराधियों ने घुस हथियार के बल पर कुल 17 लाख 25 हजार 850 रूपये लूट लिए थे।

अपराधियों ने बैंक के सुरक्षा गार्ड के साथ हाथापाई भी की थी और बैंक के ग्राहकों को भी जान से मारने की धमकी दिया था। अपराधियों ने बैंक में रूपये जमा कराने आई एक महिला ग्राहक से भी ढाई लाख रूपये लूट लिए थे। इस तरह अपराधियों ने बैंक से कुल 19 लाख 75 हजार 850 रूपये लूट लिए थे। मामले को लेकर पुलिस तत्काल जांच में जुट गई थी और जांच टीम ने पांच अपराधियों को हथियार और लूट के पैसे के साथ गिरफ्तार कर लिया है।

सोनपुर में IDBI Bank लूटकांड के महज 36 घंटे के अंदर उद्भेदन, 5 गिरफ्तार

गिरफ्तार अपराधियों की पहचान मधुबनी के बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के डुमरा निवासी रमेश चौधरी को एक लाख रूपये के साथ गिरफ्तार किया गया जबकि देवानंद सोनपुर के जहांगीरपुर वार्ड संख्या 1 के रहने वाले देवानंद राय को 8 लाख 31 हजार दो सौ रूपये के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस ने सोनपुर के जहांगीरपुर निवासी धीरज कुमार, चुन्नू कुमार, सोनपुर के गंगाजल टोला निवासी गोलू कुमार को गिरफ्तार किया है।

अपराधियों के पास से दो लोडेड देशी पिस्टल मैगजीन सहित, एक देशी कट्टा, 7.65 एमएम का 4 जिंदा कारतूस, .315 बोर का दो कारतूस, एक मोटरसाइकिल, एक स्विफ्ट मारुती कार, 6 मोबाइल के साथ ही लूट के 9 लाख 31 हजार 2 सौ रुपए बरामद किया है। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार किये गए अपराधियों का पहले से आपराधिक इतिहास रहा है और वे जेल भी जा चुके हैं।

छापेमारी दल में सोनपुर एसडीपीओ नवल किशोर, सोनपुर थानाध्यक्ष राजनंदन कुमार, जिला सूचना इकाई एसआई सुजीत कुमार, साकेत कुमार के साथ ही एसआई नीरज कुमार यादव, कुंदन कुमार, अमित कुमार, रंजीत कुमार सिंह, चंदन कुमार, विनय कुमार समेत पुलिस बल शामिल थी।

यह भी पढ़ें-    Vaishali में जहरीली शराब पीने से 2 की मौत, 2 जूझ रहे जिंदगी और मौत से

https://youtube.com/22scope

चंदन तिवारी की रिपोर्ट

IDBI Bank IDBI Bank IDBI Bank IDBI Bank

IDBI Bank