गिरिडीह में चोरी के सामान के साथ पांच गिरफ्तार, कई सामान बरामद

गिरिडीह

गिरिडीह. जिले के मुफस्सिल पुलिस ने चोरी के सामान के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि बीते 13 अगस्त को दोपहर में पपरवाटांड स्थित वादी लखेन्द्र सिंह के सीसीएल क्वाटर में ताला बंद घर के पीछे के दरवाजे को तोडकर घर के अंदर घुसकर घर में रखे अलमीरा को तोड़कर उसमें रखे जेवर, नगद रुपये एवं टेबल पर रखे लैपटॉप, मोबाइल एवं पूजा घर से पूजा करने का बर्तन तथा मूर्ति की चोरी कर ली गई थी।

गिरिडीह में चोरी के सामान के साथ पांच गिरफ्तार

वहीं इस घटना के बाद अज्ञात के विरुद्ध कांड अंकित कराया गया था। इसके बाद एसपी दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सदर एसडीपीओ बिनोद रवानी के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया था। वहीं इस टीम में पुलिस निरीक्षक सह मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, मुफ्फसिल थाना के पुलिस अवर निरीक्षक संजय कुमार, दिपेश कुमार, हवलदार मुस्तकिम अंसारी, आरक्षी नित्यानन्द भोक्ता, आदित्य कुमार, सत्येन्द्र कुमार गोप को शामिल करते हुए छापेमारी किया गया।

वहीं इस घटना में शामिल कुल दो अप्राथमिकी आरोपी को गिरफ्तार किया गया एवं दो विधि विरुद्ध किशोर को निरुद्ध किया गया तथा चोरी का सामान खरीदने वाले तीन व्यक्तियों को पकड़ा गया। गिरफ्तार आरोपियों में पचंबा थाना क्षेत्र के जोरबाद का 19 वर्षीय बजरंगी दास, 19 वर्षीय बादल कुमार भुईया, नगर थाना क्षेत्र के महादेव तालाब का 27 वर्षीय दीपक ठठेरा, मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के कोलडीह 20 नंबर के 24 वर्षीय दीपु साव, गिरिडीह बड़ा चौक का 49 वर्षीय प्रदीप स्वर्णकार शामिल हैं। जिनके पास से चोरी के मोबािल, जेवर, लैपटॉप, एवं पूजा घर से पूजा करने का बर्तन तथा मूर्ति आदि बरामद किया गया।

गिरिडीह से नमन नवनीत की रिपोर्ट

Share with family and friends: