गोपापगंज : जहरीली शराब से मौत के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहा हैं. गोपालगंज में जहरीली शराब कांड में अबतक 11 लोगों के मौत की अधिकारिक पुष्टि हुई है. बता दें के बीते दिनों गोपालगंज के मोहम्मदपुर में जहरीली शराब कांड हुआ था. उसी दिन बेतिया में भी तथाकथित शराब पीने से 10 लोगों की मौत हुई थी.
इन दोनों मामलों को पुलिस जोड़कर देख रही है. डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने कहा कि गोपालगंज और बेतिया शराब कांड का तार आपास में जुड़ा है या नही. इस बिंदु पर जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि गोपालगंज के एसपी और बेतिया के एसपी मामले की तहकीकात कर रहे हैं. डीएम ने कहा कि उन बिंदुओं पर भी जांच की जा रही है. इसके अलावा डीएम ने कहा कि गोपालगंज में दोबारा शराब की घटना ना हो इसके लिए बड़े पैमाने पर बदलाव किया जा रहा हैं, अधिकारियों को निर्देश दिया गया हैं. शराब कांड में अबतक कुल 60 जगहों पर छापामारी की गई है. 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और कुल 10 लोगों पर एफआईआर दर्ज किया गया है.
रिपोर्ट : आशुतोष तिवारी