Ranchi : झारखंड की राजनीति से जुड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। हेमंत सरकार में मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग का प्रभार ग्रहण किया है। मोरहाबादी स्थित मारांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम में प्रभार ग्रहण किया है।

Breaking : मुझे पूरा विश्वास है कि देर-सवेर चंपाई घर वापसी करेंगे
प्रभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि झारखंड को खेल के क्षेत्र में आगे लेकर जाएंगे। आगे उन्होंने चंपाई सोरेन के भाजपा में शामिल होने पर कहा कि चंपई सोरेन का सम्मान करते हैं और यह उनका व्यक्तिगत निर्णय है। मुझे पूरा विश्वास है कि देर-सवेर वह घर वापसी जरूर करेंगे।
Breaking : दो मंत्रियों के विभाग में किया गया है बदलाव
बताते चले कि चंपाई सोरेने के मंत्रीपद से इस्तीफा देने के बाद घाटशिला से जेएमएम विधायक रामदास सोरेन को मंत्री बनाया गया है। रामदास सोरेन को जल संसाधन, उच्च तकनीकी शिक्षा मंत्री बनाया गया है। जबकि दो मंत्रियों हफीजुल हसन और मिथिलेश ठाकुर के विभाग में कुछ बदलाव भी किये गये हैं।
इस बदलाव के बाद अब मिथिलेश ठाकुर को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अलावे पर्यटन, कला-सस्कृति, खेलकूद और युवा कार्य विभाग का दिया गया है। इसके साथ ही हफीजुल हसन को अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अलावे निबंधन, नगर विकास और आवास विभाग दिया गया है। राज्यपाल संतोष गंगवार के हस्ताक्षर के बाद ही यह आदेश जारी किया गया है।
Highlights
















