नालंदा: नालंदा में कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में एक छात्रा की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। घटना के बाद छात्रा के परिजनों में कोहराम मच गया वहीं परिजनों ने कस्तूरबा विद्यालय प्रबंधन पर लारवाही का आरोप लगाया है। परिजनों ने कहा कि छात्रा की मौत के बाद उन्हें सूचना दी गई। मृतिका छात्रा की पहचान नूरसराय थाना क्षेत्र के मथुरापुर गांव निवासी संजय पासवान की 12 वर्षीय पुत्री किरण कुमारी के रूप में की गई।
मामले में बताया जा रहा है कि मृतिका छात्रा अपनी सहेली से मिलने शनिवार की शाम आई थी जिसके बाद देर शाम हो जाने की वजह से डर से वह अपने घर नहीं गई। हॉस्टल में ही उसकी तबियत बिगड़ गई जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक इलाज के बाद उसे डॉक्टर ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया जहां जाने के क्रम में उसकी मौत रास्ते में ही हो गई।
मामले में मृतका छात्रा के भाई ने बताया कि उन्हें छात्रा के बीमार होने की जानकारी नहीं दी गई, मौत होने के बाद उन्हें बताया गया कि छात्रा की मौत हो गई। वहीं कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की वार्डन ज्योति जिगीषा ने बताया कि मृतिका छात्रा इस विद्यालय की छात्रा नहीं थी। वह शाम करीब 6 बजे अपनी सहेली से मिलने आई थी और अधिक शाम होने की वजह से वह घर जाने से डर रही थी। अन्य छात्राओं ने भी छात्रा रुकने की अनुमति मांगी थी जिसके बाद उसे रुकने की अनुमति दी गई।
देर रात छात्रा की तबियत खराब हुई जिसके बाद उसे दवा दी गई। सुबह में छात्रा का तबियत फिर से बिगड़ गया जिसके बाद उसे परवलपुर अस्पताल पहुंचाया गया जहां से उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। सदर अस्पताल ले जाते वक्त उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि छात्रा की तबियत खराब होने की जानकारी देने के लिए उसके परिजनों को फोन किया गया लेकिन उन्होंने फोन ही नहीं उठाया।
मामले में नूरसराय थानाध्यक्ष रजनीश कुमार ने कहा कि परिजनों का बयान लेकर संबंधित थाना को भेज दिया जायेगा। इसके साथ ही बीईओ उषा कुमारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- Jehanabad में लोगों ने घेरा विधायक का आवास, विधायक…
नालंदा से राजा कुमार की रिपोर्ट
Friend Friend Friend Friend
Friend
Highlights