कटिहार: इस वक्त की बड़ी खबर कटिहार से है जहां एक साथ करीब 10 महिलाओं ने आत्मदाह की कोशिश की। हालांकि मौके पर मौजूद लोगों ने महिलाओं को आत्मदाह करने से रोक लिया जिससे एक बड़ी घटना टल गई। घटना के बाद मौके पर पहुंच कर पुलिस सभी महिलाओं को लेकर सुरक्षित जगह पर ले गई और उनसे पूछताछ कर रही है।
घटना कटिहार समाहरणालय की है जहां 10 आदिवासी महिलाओं ने अपने शरीर पर डीजल छिड़क कर आत्मदाह की कोशिश की। मामले में बताया जा रहा है कि महिलाएं जमीनी विवाद में प्रशासनिक कार्रवाई नहीं किये जाने से नाराज थी जो सोमवार को समाहरणालय के समक्ष पहुंच कर शरीर पर डीजल छिड़क कर आत्मदाह की कोशिश की।
मिली जानकारी के अनुसार महिलाओं का आरोप है कि दबंगों ने उनकी जमीन पर जबरन कब्ज़ा कर लिया है और लाख कोशिश और शिकायत के बावजूद प्रशासन कार्रवाई नहीं कर रही है। इसी से आक्रोशित हो कर महिलाओं ने समाहरणालय के समक्ष पहुंच कर अपने शरीर पर डीजल छिड़क कर आत्मदाह की कोशिश की। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर सभी महिलाओं को लेकर सुरक्षित स्थान पर गई है।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- ‘एक पेड़ माँ के नाम’: छात्रों ने स्कूल में किया पौधारोपण
Collectorate Gate Collectorate Gate
Collectorate Gate