गया : गया जिले के शेरघाटी थाना क्षेत्र के रमना मोहल्ले में अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है। चार की संख्या में रहे बाइक सवार अपराधियों ने कपूर ट्रेडर्स नामक गोदाम में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। फिर उसके बाद उस दुकान के ऊपर घर में भी जाकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया। घर में रखे सोने और चांदी के आभूषण को अपराधियों ने लूटकर फरार हो गए। लूटे गए रकम लगभग नौ लाख से भी ज्यादा बताई जा रही है। फिलहाल घटना की सूचना मिलते हैं एएसपी के रामदास सहित कई थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर अपराधियों की पहचान करने में जुट गई है। वहीं सीसीटीवी के आधार पर भी अपराधियों की पहचान की जा रही है। वहीं जिस दिशा में अपराधी भागे हैं उस दिशा में भी पुलिस छापेमारी कर रही है।
बहरहाल, अपराधियों के द्वारा शेरघाटी क्षेत्र में लगातार बड़ी घटना को अंजाम दे रहे हैं। इससे पहले भी एयरटेल कार्यालय में घुसकर लाखों रुपए की लूट की घटना को अंजाम दे चुका है। वहीं एएसपी के रामदास ने बताया कि लूट के सूचना मिली है हमलोग छानबीन कर रहे हैं। सीसीटीवी के आधार पर उसकी पहचान की जा रही है। फिलहाल कई जगह पर वाहन चेकिंग अभियान भी लगाए गए हैं। जल्द ही अपराधियों के गिरफ्तारी कर ली जाएगी। पीड़ित ने बताया कि लगभग नौ लाख रुपए की लूट हुई है।
यह भी पढ़े : गया भी जाएंगे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री नड्डा, 200 करोड़ की राशि से बने मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का करेंगे उद्घाटन
यह भी देखें :
आशीष कुमार की रिपोर्ट