Highlights
Ranchi : झारखंड में एसीबी की एक के बाद एक ताबड़तोड़ छापेमारी जारी है। बड़गाईं जमीन घोटाला मामले में दूसरे दिन भी एसीबी की छापेमारी जारी है। दूसरे दिन एसीबी ने हजारीबाग एसडीओ शैलेश सिन्हा और नोवामुंडी के सीओ मनोज कुमार के ठिकानों पर चल एसीबी की टीम की छापेमारी जारी है।
Breaking : एसीबी को रांची में शैलेश कुमार का आलीशान घर मिला है
एसीबी की टीम को आज छापेमारी के दौरान रांची के चिरौंदी इलाके में शैलेश कुमार का एक आलीशान घर मिला है। बता दें के हजारीबाग एसडीओ शैलेश सिन्हा और नोवामुंडी के सीओ मनोज कुमार को एसीबी ने बुधवार को ही हिरासत में लिया था। छापेमारी के बाद दोनों को रांची स्थित एसीबी कार्यालय लाया गया था। एसीबी कार्यालय में दोनों से पूछताछ की जा रही है।