West Champaran में कटाव से लोगों में दहशत, लोग खुद उजाड़ रहे अपना घर

West Champaran

पश्चिम चंपारण: पश्चिम चंपारण में गंडक नदी में भीषण कटाव की वजह से लोगों में दहशत व्याप्त है। मामला पश्चिम चंपारण के बैरिया प्रखंड के सूरजपुर पंचायत क्षेत्र के सिंगही, सिंघा, रुद्रनगर सहित पांच अन्य पंचायत में गंडक का रौद्र रूप देख ग्रामीणों में दहशत है। नदी के तटीय क्षेत्र में बसे लोग अब अपना घर खुद से हटाने लगे हैं। लोगो ने कहा कि गंडक नदी ने रौद्र रूप धारण कर लिया है। नदी के तेज बहाव की वजह से नदी के तटीय इलाके में तेज कटाव हो रहा है।

कटाव की वजह से नदी के तट वाले इलाके में घर और जमीन पानी में गिरने लगा है। लोगों ने बताया कि नदी पहले रिंग बांध से लगभग एक किलोमीटर दूर थी लेकिन अब यह कटाव के कारण रिंग बांध के बिल्कुल नजदीक आ गई है। पिछले कई दिनों से पानी की तेज बहाव और कटाव में काफी वृद्धि हुई है। मामले में जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता शशि कुमार चौधरी ने बताया कि कटावरोधी काम तेजी से किया जा रहा है। रिंग बांध कटाव में नहीं बहेगा।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-   संतुलित Fertilizer उपयोग और मिट्टी के स्वास्थ्य को बनाए रखना बेहद जरूरी : DM

पश्चिम चंपारण से दीपक कुमार की रिपोर्ट

West Champaran West Champaran

West Champaran

Share with family and friends: