Saturday, August 2, 2025

Related Posts

ज्ञानवापी पर CM Yogi के बयान पर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात का पलटवार – यह ऐतिहासिक मस्जिद

डिजीटल डेस्क : ज्ञानवापी पर CM Yogi के बयान पर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात का पलटवार – यह ऐतिहासिक मस्जिद। शनिवार को गोरखपुर में एक अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी को संबोधित करते हुए CM Yogi आदित्यनाथ ने काफी अहम बयान दिया कि – ‘दुर्भाग्य से जिस ज्ञानवापी को आज लोग दूसरे शब्दों में मस्जिद कहते हैं लेकिन वह ज्ञानवापी साक्षात विश्वनाथ जी हैं’।

CM Yogi के इस बयान के कुछ ही पलों के बाद ऑल इंडिया मुस्लिम जमात ने पलटवार किया।

ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी ने बरेली में कहा कि ज्ञानवापी एक  ऐतिहासिक मस्जिद है जिसका इतिहास काफी पुराना है। मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा कि CM Yogi ने जो बयान दिया है, उसका वे समर्थन नहीं करते हैं।

मौलाना शहाबुद्दीन बोले – CM Yogi को शोभा नहीं देता ऐसा बयान

ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने शनिवार को CM Yogi आदित्यनाथ के ज्ञानवापी वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि ज्ञानवापी एक ऐतिहासिक मस्जिद है जिसकी तारीख कई सौ साल पुरानी है।

CM Yogi को यह बयान शोभा नहीं देता है। वो एक जिम्मेदार कुर्सी पर बैठे हुए हैं। वो हर एक व्यक्ति के CM हैं – चाहे किसी ने वोट दिया या नहीं दिया है।

मौलाना शहाबुद्दीन
मौलाना शहाबुद्दीन

मौलाना शहाबुद्दीन ने कानून व्यवस्था पर की CM Yogi की तारीफ

मौलाना ने CM Yogi की तारीफ करते हुए कहा कि कानून व्यवस्था के मामले में उन्होंने बेहतर कदम उठाए हैं। CM Yogi की जिम्मेदारी बनती है कि वो हर एक व्यक्ति के लिए काम करें और कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखें ताकि लोग अमन व शांति के साथ अपनी रोजाना की जिंदगी गुजार सके।

मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि ज्ञानवापी का मामला न्यायालयों के अधीन विचाराधीन है। ऐसी परिस्थितियों में CM Yogi के इस बयान से कानून की प्रक्रिया प्रभावित हो सकती है। इसलिए CM Yogi को धार्मिक बयानों से परहेज करना चाहिए।

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe