Friday, September 26, 2025

Related Posts

हमारी बैठकों में सीएम जासूसी के लिए भेजते हैं CID के अधिकारी, तेजस्वी ने लगाया बड़ा आरोप..

मधुबनी: अपने कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम के तहत बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मधुबनी के झंझारपुर पहुंचे हैं। झंझारपुर में तेजस्वी पांच विधानसभाओं के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। अपने कार्यक्रम से पहले तेजस्वी यादव ने मधुबनी तेजस्वी ने मिथिलांचल के विकास के लिए मिथिलांचल विकास प्राधिकरण के निर्माण, 200 यूनिट मुफ्त बिजली की घोषणा की थी।

तेजस्वी के इन बयानों पर जदयू भाजपा समेत एनडीए के नेताओं ने तेजस्वी को घेरना शुरू कर दिया था। अब इस पर तेजस्वी ने एक बार फिर पलटवार किया और कहा कि राज्य के विकास के बारे में उनके बयानों को सत्ता पक्ष के लोग पचा नहीं पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेरी सरकार बनेगी तो निश्चित रूप से राज्य के लोगों को 200 यूनिट बिजली मुफ्त में दी जाएगी, मिथिलांचल के विकास के लिए विकास प्राधिकरण बनाएंगे ताकि इस क्षेत्र का विकास हो सके।

उन्होंने अभियंता दिवस के अवसर पर अख़बारों में छपे विज्ञापन को लेकर कहा कि अभियंता दिवस के अवसर पर अख़बारों में पुरे पेज में सरकार का शुभकामना छपी है जो कि घोटाले के पैसों से छपाया गया है। इसमें सभी मंत्री के फोटो लगाया गया है लेकिन इसका विज्ञापनदाता कौन हैं इस बात की जानकारी नहीं दी गई है। बिहार सरकार में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है लेकिन सरकार को इसकी कोई परवाह नहीं है।

तेजस्वी यादव ने राज्य सरकार पर जासूसी का आरोप लगाया और कहा कि हमारी पार्टी के आंतरिक बैठकों में भी नीतीश कुमार सीआईडी के जासूस भेज कर जासूसी करवाते हैं ताकि हम और हमारी पार्टी की रणनीति जान सकें।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-  दिल्ली का अगला CM कौन? सुनीता केजरीवाल के साथ ही ये हैं सीएम की रेस में…

मधुबनी से अमर कुमार की रिपोर्ट

CID CID CID

CID

Highlights

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe