Dhanbad : चोरी की बार बार हो रही घटनाओं से परेशान धनबाद पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। धनबाद के प्रोफेसर कॉलोनी से गत 19 सितम्बर को 3 टोटो की चोरी हो गई थी मामले में तीन शातिर अपराधियों को धनबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही पुलिस ने चोरी की गई तीनो टोटो के अलावे 14 बैटरी भी बरामद किया है।
ये भी पढ़ें- Ranchi : JMM की मांग-सही समय पर और कम चरणों में हो चुनाव, हेट स्पीच पर लगे लगाम…
Dhanbad : स्क्रैप गोडाउन से चोरी की बैट्री बरामद
DSP विधि-व्यवस्था दीपक कुमार ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर डीएसपी विधि व्यवस्था के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। धनबाद के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के जयनगर जोरिया के निकट जंगल से टोटो जबकि चड़क पत्थर स्थित स्क्रैप गोडाउन से चोरी गयी बैटरी की बरामदगी हुई है।
ये भी पढ़ें- Ranchi : हेमंत सरकार जनता के साथ अब उच्च न्यायालय से भी फ्रॉड करने लगी है-बीजेपी का बड़ा हमला…
चोरी का माल खपाने वाले स्क्रैप संचालक के यहां से चोरी की बैट्री बरामद की गई। मामले में डीएसपी ने बताया कि कोई भी अपराध करके अपराधी नहीं बच सकता है। इस मामले में बचे हुए तमाम अपराधी जल्द सलाखों के पीछे जाएंगे। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार तीनो अपराधियों के ऊपर पूर्व में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
धनबाद से राजकुमार जायसवाल कि रिपोर्ट—