Rape Allegation On Youtuber : मुंबई की अभिनेत्री ने यूट्यूबर पर दर्ज कराया नग्न वीडियो शूट कर ब्लैकमेलिंग का केस, जांच शुरू

डिजीटल डेस्क : Rape Allegation On Youtuber मुंबई की अभिनेत्री ने यूट्यूबर पर दर्ज कराया नग्न वीडियो शूट कर ब्लैकमेलिंग का केस, जांच शुरू। यूट्यूब पर कंगाल को करोड़पति बनाने के लिए मशहूर यूट्यूबर हर्ष साई पर मुंबई की एक अभिनेत्री ने हैदराबाद के नरसिंगी पुलिस स्टेशन में लंबे समय तक ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करने का केस दर्ज कराया गया है।

दर्ज हुई रिपोर्ट में अभिनेत्री ने पुलिस को बताया कि आरोपी यूट्यूबर हर्ष साई ने धोखे से उसके न्यूड फोटो और वीडियो बना लिए थे एवं उसी के बूते लंबे समय तक वह ब्लैकमेल का यूट्यूबर से शिकार की जाती रही।

दर्ज केस में अभिनेत्री ने बताया कि आरोपी ने शादी का झूठा वादा कर उससे शारीरिक संबंध भी बनाए। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।

Rape Allegation On Youtuber : मुंबई की अभिनेत्री की शिकायत पर एक दिन पहले दर्ज हुआ एफआईआर

बताया जा रहा है कि यूट्यूबर हर्ष साई पर रेप का आरोप लगाने वाली मुंबई निवासी 25 वर्षीया अभिनेत्री कई मशहूर रियलिटी शो और फिल्मों में भी काम कर चुकी है। बीते साल उसने हर्ष साई के साथ एक फिल्म में भी काम किया था।

दर्ज केस के बाबत हैदराबाद पुलिस ने बताया कि अभिनेत्री की शिकायत पर बीते 24 सितंबर को यूट्यूबर पर एफआईआर दर्ज किया गया है। एफआईआर में अभिनेत्री ने बताया कि दोनों की मुलाकात कुछ साल पहले एक निजी पार्टी में हुई थी। उसके बाद दोनों एक-दूसरे के काफी करीब आ गए और हर्ष साईं ने उससे शादी करने का वादा किया।

अभिनेत्री का आरोप है कि साईं लंबे समय तक झांसा देकर उससे बलात्कार करता रहा। आरोप यह भी है कि यूट्यूबर ने अभिनेत्री के नग्न फोटो और आपत्तिजनक वीडियो भी बना लिए एवं बाद में उन्हीं के बूते अभिनेत्री को ब्लैकमेल करना भी शुरू कर दिया गया।

Rape Allegation On Youtuber Harsh Sai

यूट्यूबर हर्ष साई
Rape Allegation On Youtuber हर्ष साई

Rape Allegation On Youtuber : तेलगु यूट्यूब चैनल चलाते हैं विशाखापत्तनम निवासी आरोपी हर्ष साई

हैदराबाद में मुंबई की अभिनेत्री की ओर दर्ज कराए गए केस में आरोपी के रूप में उल्लेखित यूट्यूबर हर्ष साई विशाखापत्तनम के रहने वाले हैं और हर्ष साईं – फॉर यू तेलगु यूट्यूब चैनल चलाते हैं। तत्काल पुलिस की ओर से कोई गिरफ़्तारी नहीं हुई है लेकिन दर्ज हुए इस मामले में आरोपों में घिरे यूट्यूबर हर्ष की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई है।

दक्षिण भारत में वह भारत के मिस्टर बीस्ट के नाम से मशहूर हैं। प्रशंसको के बीच उनकी एक अलग साख है जो गरीबों को मदद कर अमीर बना देता है। वह अपने वीडियोज में अक्सर गरीबों को रुपये बांटते नजर आते हैं। दावा किया जाता है कि उन्होंने दान-पुण्य से कई लोगों की जिंदगी बदल दी।

सोशल मीडिया की दुनिया में कई लोग साई को भगवान कहने भी नहीं चूकते हैं। हर्ष के यूट्यूब चैनल पर 15.5 मिलियन से ज़्यादा फ़ॉलोअर हैं जबकि उनके दूसरे गेमिंग चैनल के 52.4 हजार सब्सक्राइबर हैं।

spot_img

Trending News

Social Media

152,000FansLike
26,200FollowersFollow
628FollowersFollow
675,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img