कटिहार : कटिहार में डीएपी खाद सरकारी मूल्य से ऊंचे दामों पर बेची जा रही है. इसको लेकर किसानों ने विरोध भी जताया है. वहीं प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने कहा कि अगर उनके पास इससे जुड़ा हुआ कोई शिकायत मिलता है तो अवश्य जांच कर कार्रवाई करेंगे. मामला मनिहारी थाना क्षेत्र के फतेहपुर पंचायत का है.
इस मामले के बारे में बताया जा रहा है कि फतेहपुर के पैक्स अध्यक्ष धीरेंद्र मंडल सरकारी मूल्य के 12 सौ रुपए के डीएपी खाद को 15 सौ रुपए लेकर बेच रहे हैं. किसानों ने इसकी शिकायत करते हुए कहा कि महूवर स्थित पैक्स गोदाम में उर्वरक रखकर सरकारी मूल्य से अधिक मूल्य में बेचा जा रहा है. इसकी शिकायत करने पर धमकी भी दिया जा रहा है. फिलहाल मनिहारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी शिकायत मिलने पर जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दे रहे हैं.
रिपोर्ट : श्याम
किसानों की जरुरत है कॉपरेटिव खेती, प्रधानमंत्री की प्राथमिकता है कॉरपोरेट खेती- डॉ0 रामेश्वर उरांव