सीएम हेमंत सोरेन ने 20 हजार प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को दिया ऑफर लेटर

धनबाद. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज धनबाद में 20 हजार प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को ऑफर लेटर दिया। इस दौरान उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए लोगों से विधानसभा चुनाव में एक बार फिर से मौका देने की अपील की।

सीएम हेमंत सोरेन ने 20 हजार युवाओं को दिया ऑफर लेटर

दरअसल, झारखंड सरकार के श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग की ओर से आज धनबाद के बलियापुर में स्किल कॉन्क्लेव 2024 का आयोजन किया गया। कॉन्क्लेव का नाम जॉब ऑफर लेटर सह रोजगार प्रोत्साहन एवं परिवहन भत्ता वितरण समारोह रखा गया है। इसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित कई मंत्री शामिल हुए। इस दौरान हेमंत सोरेन ने 20 हजार प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को ऑफर लेटर दिया।

इस दौरान अपने संबोधन में मंत्री इरफान अंसारी ने भाजपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा इनकी सरकार ने कोई विकास नहीं किया, इनके तीन-तीन मुख्यमंत्री रहे। सिर्फ महागठबंधन की सरकार विकास कर सकती है। इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि एक बार फिर से हेमंत सोरेन को झारखंड के मुख्यमंत्री बनाएं।

उन्होंने कहा कि जापान की कम्पनी के द्वारा झारखंड सरकार का MOU हुआ। इससे ऑटोमोबाइल एवं हेल्थ केयर के क्षेत्र में सहयोग होगा। मंईयां सम्मान योजना की राशि को सीएम ने हस्तांतरित किया। इससे लाखों महिलाओं के खाते में रुपये गये। वहीं मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि श्रम विभाग युवाओं को रोजगार देने के लिए तत्पर है।

राजकुमार जायसवाल की रिपोर्ट

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img