स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के दूसरे दिन एनसीसी के साथ बक्सर के विभिन्न स्कूली बच्चों ने स्वच्छता प्रतियोगिता में जीते पुरस्कार। एम पी हाई स्कूल में Volleyball Match का किया गया आयोजन।
पटना: सूचना और प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो पटना द्वारा आयोजित तीन दिवसीय फ़ोटो प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम के दूसरे दिन मंगलवार को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। कार्यक्रम स्थल पर आयोजित वॉलीबॉल सद्भावना मैच में मुख्य अतिथि एनसीसी (30 BN) के सीओ कर्नल रितेश आनंद ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर सद्भावना मैच की शुरुआत की। इस मैच में राज्य, जिला स्तर के अंडर 17 के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। दोनों टीमों के बीच मैच काफी रोचक रहा, जिसमें विश्वजीत उपाध्याय की टीम विजेता रही। वहीं पियुष कुमार की टीम उपविजेता रही। विजेताओं को सीओ कर्नल रितेश आनंद ने ट्रॉफी प्रदान किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सूचना और प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो पटना के सहायक प्रचार अधिकारी सर्वजीत सिंह ने कहा कि स्वच्छता की शुरुआत खुद से और अपने घर से करनी होगी तभी हमारा देश स्वच्छ हो सकता है। उन्होंने कहा की परिवार सबसे छोटी इकाई है जब कई घर जब मिलते है तो गांव फिर ज़िले, प्रदेश और तब राष्ट्र तक की परिकल्पना पर अगर विचार किया जाए तो हम इस अभियान को सफल बनाने की ओर अग्रसर हैं। किसी भी सफलता के लिए सतत ओर निरंतर प्रयास का होना जरूरी है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि एनसीसी (30 BN) बक्सर के सीओ कर्नल रितेश आनंद ने कहा कि हमें पूरी ऊर्जा के साथ देश के विकास के लिए काम करना होगा और ये तभी संभव है जब हम स्वस्थ रहेंगे। स्वच्छता और स्वस्थ का नाता बहुत ही अहम है। हमें आज मानसिक रूप से स्वस्थ रहने की जरूरत है ताकि हम अपनी सकारात्मक ऊर्जा का उपयोग देश को विकसित करने मे कर सके।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बच्चों के बीच पुरस्कार को ले कर रहा। इस सत्र का आयोजन सूचना और प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो पटना के अमरेन्द्र मोहन ने किया। उन्होंने बच्चों से स्वच्छता सहित अन्य आयामों पर प्रश्न पूछे। बक्सर के विभीन स्कूलों के बच्चों ने सही जवाब दे कर मुख्य अतिथि के हाथों पुरस्कार प्राप्त किया। इस अवसर पर स्वछता शपथ का आयोजन किया गया। पंजीकृत सांस्कृतिक दल के सदस्यों ने अपनी प्रस्तुति के माध्यम से उपस्थित लोगों को जागरूक किया। कार्यक्रम में विभाग के अशोक कुमार, रौशन कुमार सहित अन्य लोंग उपस्थित थे।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- पश्चिम चंपारण में Flood Affected क्षेत्रों का डीएम ने किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश
Volleyball Match Volleyball Match Volleyball Match Volleyball Match Volleyball Match
Volleyball Match
Highlights