गिरिडीह में भारी मात्रा में शराब बरामद, आरोपी फरार

गिरिडीह

गिरिडीह. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त की है। बीते 2 अक्टूबर को गिरिडीह एसपी डॉ. बिमल कुमार को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि हीरोडीह थाना क्षेत्र के बैरिया पंचायत अंतर्गत बालोसार गांव के रहने वाले संझला मरांडी के नवनिर्मित पक्का मकान में संझला मरांडी और उनके अन्य सहयोगियों के द्वारा बड़े पैमाने पर अवैध नकली विदेशी शराब का निर्माण और बिक्री की जा रही है।

गिरिडीह में भारी मात्रा में शराब बरामद

इसी सूचना के बाद खोरीमहुआ एसडीपीओ के द्वारा जमुआ अंचल के पुलिस निरीक्षक ममता कुमारी के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया और संझला मरांडी के मकान में छापेमारी की गयी। वहीं इस छापेमारी के दौरान उक्त व्यक्ति के मकान से अलग अलग कंपनी के भारी मात्रा में अवैध नकली विदेशी शराब और शराब निर्माण सामग्री, खाली बोतल, रैपर, केमिकल, ढक्कन आदि बरामद कर जब्त कर लिया गया।

वहीं आरोपी संझला मरांडी और उसके सहयोगियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है एवं उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

गिरिडीह से  नमन नवनीत

Share with family and friends: