पटना: राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने दो अक्टूबर को अपनी पार्टी का एलान किया। इस दौरान उन्होंने जन सुराज की सरकार बनने के बाद बिहार में शराबबंदी खत्म करने की भी घोषणा की थी। शराबबंदी खत्म करने के घोषणा के बाद आम लोग समेत बिहार की सभी राजनीतिक पार्टियां भी PK के ऊपर हमलावर हो गई हैं। एक तरफ प्रशांत किशोर की पहली रैली के दौरान ही महिलाओं ने उनका विरोध शुरू कर दिया था वहीं दूसरी तरफ राज्य की सत्ता पक्ष के साथ ही विपक्ष के नेताओं ने भी उन्हें आड़े हाथों लेना शुरू कर दिया है।
एक तरफ भाजपा जदयू प्रशांत किशोर पर बिहार को शराबी बनाने की बात करने का आरोप लगा रहे हैं वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने भी उनके ऊपर निशाना साधते हुए कहा था कि एक तरफ वे गांधी जी का फोटो लगा कर पार्टी लांच कर रहे हैं दूसरी तरफ शराबबंदी खत्म करने की बात कर रहे हैं जबकि गांधीजी मद्यनिषेध के पक्षधर थे।
नाथूराम गोडसे की भूमिका में हैं PK
प्रशांत किशोर के द्वारा सरकार बनने पर शराबबंदी खत्म करने की घोषणा पर जदयू के प्रदेश महासचिव श्याम रजक ने पीके की तुलना नाथूराम गोडसे से कर दी और कहा कि महात्मा गांधी शराब के विरोधी थे। उनके जन्मदिन के अवसर पर उनका नाम लेकर शराबबंदी खत्म करने की बातें महात्मा गांधी के विचारों की हत्या करने जैसा है। मुझे बोलना नहीं चाहिए लेकिन मैं ये कहूंगा कि पीके नाथूराम गोडसे की भूमिका में आ चुके हैं।
भाजपा ने कहा ‘बिहार को बनाना चाहते हैं शराबी’
मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने सीधे सीधे शब्दों में प्रशांत किशोर के घोषणा पर हमला किया और आरोप लगा दिया कि वे बिहार को शराबी बनाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने राज्य में शराबबंदी कर खुशहाली लाई है। गरीब और महिलाओं के चेहरे पर मुस्कराहट लाई है उसे प्रशांत किशोर खत्म करना चाहते हैं।
भाकपा माले ने भी किया विरोध
मामले में भाकपा माले के विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने भी कहा कि प्रशांत किशोर बिहार को शराबी बनाने की बात कर रहे हैं। वे बिहार को शराब की नदी में डूबा कर विकास की कल्पना करन चाह रहे हैं, लोगों को शराबी बना कर शिक्षित करने की बात करते हैं। इससे सीधे सीधे समझा जा सकता है कि रियल एस्टेट और शराब के धंधे से जुड़ी कॉर्पोरेट ताकतों के सहयोग से उन्होंने पार्टी बनाया है और इस तरह से बात कर रहे हैं।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने भी किया था विरोध
प्रशांत किशोर के शराबबंदी खत्म करने की घोषणा के बाद बीते दिनों पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा था कि गांधी जी का फोटो लगा कर प्रशांत किशोर शराबबंदी खत्म करने की बात कर रहे हैं। गाँधी जी शराब के विरोधी थे और ये शराब शुरू करने की बात कर रहे हैं। प्रशांत किशोर अभी राजनीति में आए ही हैं और वे पहले अग्निपरीक्षा को पास कर लें।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- राज्य कार्यकारिणी की बैठक से पहले JDU ने नीतीश को बताया ‘भारतीय राजनीति का चाणक्य’
पटना से विवेक रंजन की रिपोर्ट
PK PK PK PK PK PK PK PK PK PK
PK
Highlights
















