Thursday, July 31, 2025

Latest News

Related Posts

महाकुंभ-2025 : दायरा 4000 हेक्टेयर होगा, एआई टूल वाले सिक्योरिटी मॉडल से होगी निगरानी

प्रयागराज :  महाकुंभ-2025दायरा 4000 हेक्टेयर होगा, एआई टूल वाले सिक्योरिटी मॉडल से होगी निगरानी। CM Yogi ने अधिकारियों से कहा कि वर्ष 2019 में कुंभ के रहे सफल आयोजन के बाद लोगों की अपेक्षाएं हमसे और अधिक है।

2019 में मेला क्षेत्र 3200 हेक्टेयर में फैला था जबकि इस बार 4000 हेक्टेयर से अधिक क्षेत्रफल में इसका विस्तार होगा। श्रद्धालुओं की संख्या ज्यादा होने की संभावना के मद्देनजर सुरक्षा के लिहाज से अत्याधनिक पैनी निगरानी की व्यवस्था लागू रहेगी। यहां एंटी ड्रोन सिस्टम भी लगेगा। सिक्योरिटी मॉडल एआई टूल से तैयार किए जाएंगे।

मेला क्षेत्र में 3 पुलिस लाइन, 3 महिला थाना, 10 पुलिस चौकियां होंगी

CM Yogi ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि एयरपोर्ट से मेला क्षेत्र तक वीवीआईपी कॉरिडोर बनाएं, लेकिन विशेष स्नान पर्वों पर कोई वीआईपी मूवमेंट न हो। सुरक्षा के दृष्टिगत मेला क्षेत्र में 3 पुलिस लाइन, 3 महिला थाना और 10 पुलिस चौकी स्थापित करें।

CM Yogi ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि हर श्रद्धालु की आस्था का सम्मान करते हुए हर किसी से अच्छा व्यवहार रखें। कल्पवासी हों या स्नानार्थी,  श्रद्धालु हों या पर्यटक, सबकी सुरक्षा-सुविधा का ध्यान रखा जाए। पुलिस का व्यवहार भी सहयोगात्मक रहना चाहिए।

सुरक्षा के दृष्टिगत CM Yogi आदित्यनाथ का क्राउड मैनेजमेंट, फायर सर्विस, हेल्प डेस्क, पार्किंग, सीसीटीवी पर जोर रहा।

CM Yogi ने निर्देश दिया कि सुरक्षा के लिए नए जीआरपी थानों की आवश्यकता है। चौकसी बढ़ाने के लिए  रेलवे-यूपी पुलिस के बीच बेहतर समन्वय स्थापित हो। सुरक्षा की दृष्टि से किराएदारों, रेस्टोरेंट कर्मियों और ई-रिक्शा चालकों के वेरिफिकेशन भी करा लिए जाएं।

महाकुंभ 2025 के लोगो का रविवार को प्रयागराज में अनावरण करते सीएम योगी।
महाकुंभ 2025 के लोगो का रविवार को प्रयागराज में अनावरण करते सीएम योगी।

दिसंबर के पहले हफ्ते तक तैयार होगा महत्वाकांक्षी स्टील ब्रिज, 7 हजार बसें चलेंगी

CM Yogi  ने कहा कि महाकुंभ में गंगा-यमुना अविरल और निर्मल होंगी। बिजनौर से बलिया तक जीरो डिस्चार्ज होगा। CM Yogi आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि स्टील ब्रिज दिसंबर के पहले सप्ताह तक तैयार कर लें। यह कानपुर, लखनऊ, बाराबंकी और अयोध्या से प्रयागराज तक के आगमन को सुलभ बनाएगा।

CM Yogi ने निर्देश दिया कि महाकुंभ को देखते हुए 7000 से अधिक बसें लगाई जाएंगी। यहां डेढ़ लाख से अधिक शौचालय स्थापित किए जाएंगे। स्वच्छता पर जोर देते हुए CM Yogi ने निर्देश दिया कि 10 हजार कर्मचारियों की तैनाती कर यहां की सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखा जाए।

बैठक में प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य,  कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, एके शर्मा, नंदगोपाल गुप्ता नंदी, राकेश सचान,  जयवीर सिंह, विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह,  हर्षवर्धन वाजपेयी,  विधान परिषद सदस्य केपी श्रीवास्तव, मुख्य सचिव मनोज सिंह समेत स्थानीय जनप्रतिनिधि, आलाधिकारी, कुंभ मेला प्रशासन व साधु-संत आदि मौजूद रहे।

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe