Ranchi : दुर्गा पूजा के त्योहार का माहौल इस बार बारिश खराब कर सकती है। इस बार त्योहार के दौरान राज्यभर के कई हिस्सों में गर्जन के साथ तेज बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग की माने तो आगामी 7 से 10 अक्टूबर तक राज्यभर में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है।
Jharkhand Weather Today : 3-4 डिग्री तक गिर सकता है तापमान
इस दौरान राज्य के तापमान में 3-4 डिग्री गिरावट देखने को मिलेगी। बता दें कि कल रात में भी राजधानी के कुछ हिस्सों में बारिश हुई है। बंगाल की खाड़ी तथा उससे सटे कई क्षेत्रों में बन रहे लो प्रेशर एरिया के कारण इसका असर झारखंड में भी देखने को मिलेगा। इस कारण राज्यभर के कई हिस्सों में तेज गर्जन के साथ बारिश होने का अनुमान जताया गया है। इसके लिए मौसम विभाग की तरफ से येलो अलर्ट जारी किया गया है।
Highlights