Mahakumbh 2025 में सुरक्षा के लिए इज़राइली टेक्नोलॉजी का होगा इस्तेमाल, इजरायली राजदूत से सीएम योगी ने किया विमर्श

जनार्दन सिंह की रिपोर्ट

लखनऊ : Mahakumbh 2025 में सुरक्षा के लिए इज़राइली टेक्नोलॉजी का होगा इस्तेमाल, इजरायली राजदूत से सीएम योगी ने किया विमर्श। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में इसी वर्ष के आखिरी माह से शुरू होने वाले महाकुंभ 2025 की तैयारी को लेकर CM Yogi आदित्यनाथ खासे गंभीर है।

इसे विश्वस्तरीय सुविधा से हर स्तर पर जोड़ने को CM Yogi लगातार तत्पर दिख रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने मंगलवार को लखनऊ में अपने सरकारी आवास पर इज़राइल के राजदूत ने शिष्टाचार भेंट की। इस भेंट के दौरान महाकुंभ 2025 के दौरान सुरक्षा प्रणाली को इजरायली टेक्नालॉजी से जोड़ने पर चर्चा की।

पुलिस मॉडर्नाइजेशन -एंटी ड्रोन तकनीक में इजरायल करेगा सहयोग

इससे पहले मंगलवार को उत्तर प्रदेश के CM Yogi आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर इज़राइल के राजदूत रूवेन अज़ार ने शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर इजराइल और भारत, विशेष रूप से उत्तर प्रदेश के मध्य सम्बन्धों को और प्रगाढ़ करने के सम्बन्ध में विचार-विमर्श किया गया।

बैठक में पुलिस मॉडर्नाइजेशन तथा एण्टी ड्रोन तकनीक के क्षेत्र में इज़राइली विशेषज्ञता का प्रयोग किये जाने पर भी चर्चा की गयी। महाकुम्भ प्रयागराज 2025 में इज़राइल की टेक्नोलॉजी का प्रयोग कर इसे और सुरक्षित बनाने के सम्बन्ध में भी विचार विमर्श किया गया।

यूपी के स्किल्ड मैनपॉवर पर फिदा है इजरायल, अभी और रिक्रूटमेंट की है तैयारी

इस द्विपक्षीय बैठक में इज़राइल में उत्तर प्रदेश के स्किल्ड मैनपावर की उपलब्धता बढ़ाने के सम्बन्ध में चर्चा की गयी। इज़राइल में उत्तर प्रदेश से 5,000 से अधिक लोग स्किल्ड मैनपावर के रूप में गये हैं। इनका प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा है।

इज़राइल की सरकार अन्य लोगों को भी वहां कार्य के लिए लेने की इच्छुक है। इज़राइली राजदूत ने कहा कि उत्तर प्रदेश में विगत 7 वर्षां में इन्फ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में बहुत कार्य हुए हैं।

यहां नई सड़कें, मेट्रो, आरआरटीएस के संचालन तथा नये एयरपोर्ट्स के निर्माण में बहुत प्रगति हुई है। उन्होंने अनुरोध किया कि यहां की कम्पनियां इज़राइल में आकर कार्य करें और वहां के इन्फ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें।

CM Yogi आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट करते इज़राइली राजदूत रूवेन अज़ार
CM Yogi आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट करते इज़राइली राजदूत रूवेन अज़ार

चंदौली में इजरायली मदद से खुल रहा सब्जियों का एक्सीलेंस सेंटर और कौशांबी में  खुल रहा फलों का सेंटर

CM Yogi आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट के बाद इज़राइली राजदूत रूवेन अज़ार ने बताया कि यूपी को लेकर इजरायल खासा उत्साहित है। इज़राइल के सहयोग से इस समय यूपी के जनपद कौशाम्बी में सेण्टर ऑफ एक्सीलेन्स फॉर फ्रूट्स और जनपद चन्दौली में सेण्टर ऑफ एक्सीलेन्स फॉर वेजिटेबल स्थापित किये जा रहे हैं।

वर्तमान में इज़राइल के ही सहयोग से जनपद बस्ती और कन्नौज में 2 सेण्टर ऑफ एक्सीलेन्स कार्यरत हैं। इनमें जनपद बस्ती का सेण्टर ऑफ एक्सीलेन्स फलों से और जनपद कन्नौज का सब्जियों से सम्बन्धित है।

CM Yogi आदित्यनाथ से हुई इजरायली राजदूत की बैठक में इन सेण्टर ऑफ एक्सीलेन्स को और प्रभावी बनाये जाने पर भी चर्चा की गयी। इन दोनों सेण्टर ऑफ एक्सीलेन्स को कृषि विज्ञान केन्द्रों से जोड़कर किसानों के बीच इनकी पहुंच बढ़ाने जाने पर बल दिया गया।

इसी बैठक में ड्रिप इरिगेशन और पेयजल के क्षेत्रों में सहयोग पर भी विचार विमर्श किया गया। बता दें कि उत्तर प्रदेश में 2 स्थानों पर ग्राउण्ड वॉटर और पीने के पानी के क्षेत्र में इज़राइल से सहयोग लिया जा रहा है।

बुन्देलखण्ड क्षेत्र में ग्राउण्ड वॉटर का प्रयोग कर ड्रिप इरिगेशन के माध्यम से खेती की उपज को बढ़ाने जाने के सम्बन्ध में एक डीपीआर प्रस्तुत की गयी है। शासन स्तर पर इस पर शीघ्र ही निर्णय लिया जाएगा।

इसके अतिरिक्त आगरा में पेयजल उपलब्ध कराने के लिए इज़राइली टेक्नोलॉजी एवं कम्पनियों के साथ मिलकर कार्य किया जा रहा है।

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img