झारखंड में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, ईवीएम सुरक्षा पर मुख्य चुनाव आयुक्त का बयान

रांची: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने झारखंड में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है। यह चुनाव दो चरणों में संपन्न होंगे। चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद, ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) की सुरक्षा को लेकर उठे सवालों के जवाब देते हुए, कुमार ने स्पष्ट किया कि ईवीएम हैक नहीं हो सकती है। उन्होंने कहा कि चुनावी प्रक्रिया में ईवीएम की सुरक्षा के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जाते हैं।

उन्होंने बताया कि ईवीएम की फर्स्ट लेवल चेकिंग (एफएलसी) चुनाव से लगभग 5-6 महीने पहले की जाती है। उन्होंने कहा, “ईवीएम का कोई कनेक्शन नहीं होता, इसलिए इसे हैक करना संभव नहीं है।” राजीव कुमार ने ईवीएम के सुरक्षा उपायों की विस्तृत जानकारी दी, जिसमें कहा गया कि सभी ईवीएम की कमीशनिंग के समय राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों के एजेंट मौजूद रहते हैं।

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा, “हर समय पर राजनीतिक पार्टी या उम्मीदवार का एजेंट मशीनों की कमीशनिंग में उपस्थित रहता है। इसके बाद ईवीएम को स्ट्रांग रूम में रखा जाता है, जहां तीन स्तर की सुरक्षा व्यवस्था होती है।” इसके साथ ही, चुनावी दिन ईवीएम का वितरण भी पारदर्शी तरीके से किया जाएगा, जिसमें सभी संबंधित एजेंटों को ईवीएम के नंबर की जानकारी दी जाएगी।

कुमार ने कहा कि चुनावी प्रक्रिया के दौरान ईवीएम की सुरक्षा को लेकर हर संभव कदम उठाए जाएंगे, ताकि जनता का विश्वास कायम रहे। उन्होंने आश्वासन दिया कि अगर कोई शिकायत आई तो उसका व्यक्तिगत जवाब दिया जाएगा और सभी तथ्यों को सार्वजनिक किया जाएगा।

इस प्रकार, मुख्य चुनाव आयुक्त ने झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया और ईवीएम की सुरक्षा के उपायों के प्रति विश्वास व्यक्त किया है।

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img