बांका : बांका जिला के अमरपुर-शाहकुंड मुख्य पथ कोल्ड स्टोर के समीप स्कॉर्पियो के टक्कर से एक 12 वर्षीय छात्र गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी छात्र की पहचान अमरपुर शहर के विदंचक निवासी राजू शर्मा के 12 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार है। इलाज के दौरान छात्र की मौत हो गई। वहीं जख्मी छात्र को स्थानीय लोगों की मदद से अमरपुर रेफरल अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार कर बेहतर उपचार के लिए भागलपुर रेफर कर दिया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि छात्र कोल्ड स्टोर की समीप निजी कोचिंग में पढ़ाई कर वापस घर की ओर जा रहा था। इसी दौरान अमरपुर की ओर से तेज रफ्तार से आ रही स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर टक्कर मार दिया। जिससे छात्र गंभीर रूप से जख्मी हो गया। अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया लेकिन भागलपुर में इलाज के दौरान छात्र की मौत हो गई। वहीं छात्र की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गई।
यह भी पढ़े : साइबर क्राइम कर रहे 15 अपराधी को SIT ने किया गिरफ्तार
यह भी देखें :
दीपक कुमार की रिपोर्ट