पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कंटेनर से लगभग एक करोड़ की शराब जब्त

पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कंटेनर से लगभग एक करोड़ की शराब जब्त

बांका : बांका जिले के भलजौर चेक पोस्ट से उत्पाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई कर करीब एक करोड़ कीमत की शराब जब्त की है। दरअसल, भलजौर चेक पोस्ट प्रभारी अरविंद कुमार के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर कंटेनर से 1,319 पेटी विदेशी शराब जब्त की गई है। जानकारी के मुताबिक, भलजौर चेक पोस्ट पर तैनात उत्पाद विभाग की टीम को गुप्त सूचना मिली कि दुमका से एक कंटेनर आ रहा है। उसका निबंधन संख्या यूपी 21 बीएन 6366 है, जिसमें अवैध रूप से विदेशी शराब ले जाई जा रही है।

सूचना मिलते ही चेक पोस्ट प्रभारी अरविंद कुमार के नेतृत्व में जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान दुमका से आ रहे एक कंटेनर को रुकने के लिए हाथ दिया गया, पर रुका नहीं। कंटेनर का चालक सड़क पर रखी टोली ब्रेकर को उड़ाते हुए आगे बढ़ गया। इसके बाद उत्पाद विभाग की टीम ने तुरंत ही उनके पीछे अपना वाहन लगाकर खदेड़ कर भलजौर चौक के पास धर दबोचा। जांच के दौरान कंटेनर से करीब एक करोड़ की शराब को जब्त कर उत्पाद विभाग बांका लाया गया। गौरतलब है कि शराब कारोबारी शराब की खेप ले जाने के लिए तरह-तरह के हथ कंधे अपना रहे हैं, लेकिन चेक पोस्ट पर तैनात उत्पाद विभाग की टीम की आंखों से बचकर जाना शराब माफिया को मुश्किल हो रहा है।

यह भी पढ़े : स्कॉर्पियो की टक्कर से छात्र हुआ जख्मी, इलाज के दौरान मौत

यह भी देखें :

दीपक कुमार की रिपोर्ट

Share with family and friends: