SpiceJet को मिली पांच विमान उड़ाने की धमकी, दरभंगा एयरपोर्ट पर भी मचा हड़कंप, फिर…

दरभंगा: दरभंगा एयरपोर्ट पर दिल्ली जाने वाली विमान में संदिग्ध सामान रखे जाने की सूचना से हड़कंप मच गया। आनन फानन में स्थानीय जिला पुलिस और सीआईएसएफ की संयुक्त टीम ने विमान की सघन तलाशी ली। विमान में संदिग्ध सामान रखे जाने की सूचना के कारण दरभंगा से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट को कुछ देर के लिए एयरपोर्ट पर रोका गया और यात्रियों को विमान से उतार कर सघन जांच की गई।

मामले में एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि स्पाइसजेट को टैग कर एक्स पर पांच विमानों को उड़ाने की धमकी दी गई थी। धमकी मिलने के तुरंत बाद स्पाइस जेट हरकत में आई और दरभंगा एयरपोर्ट को सूचना दी। विमान उड़ाए जाने की खबर के बाद आनन फानन में सुरक्षाकर्मीयों की टीम ने विमान से यात्रियों को उतार कर विमान समेत एयरपोर्ट की जांच की। उन्होंने बताया कि इस दौरान एक अन्य विमान दिल्ली से दरभंगा के लिए उड़ान भर चुकी थी वह भी दरभंगा पहुंच गई थी जिसके यात्री उतर कर चले गए लेकिन फिर भी एहतियातन विमान की जांच की गई।

इसके साथ ही दरभंगा से हैदराबाद जाने वाली एक विमान की भी जांच की गई। विमानों की जांच के दौरान कुछ भी संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई जिसके बाद विमान दिल्ली के लिए रवाना हुई। विमान में बम की सूचना की वजह से दरभंगा से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट देर से उड़ान भरी। बता दें कि चार दिन पहले भी मुंबई से दरभंगा आने वाली स्पाइजेट के विमान को धमकी मिली थी। इसके बाद विमान की जांच की गई जिसमें कोई संदेहास्पद सामान नहीं मिला था।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-   घर के आगे से बच्चा Kidnap, आक्रोशित परिजनों ने…

दरभंगा से वरुण ठाकुर की रिपोर्ट

SpiceJet SpiceJet SpiceJet SpiceJet

SpiceJet

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img