Friday, October 24, 2025
Loading Live TV...

Latest News

समस्तीपुर में गरज रहे हैं PM मोदी, कहा- ‘बिहार कह रहा, फिर एक बार NDA सरकार’

समस्तीपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार दौरे हैं। शुक्रवार को उनका विमान दरभंगा एयरपोर्ट पर उतरा। इसके बाद वह समस्तीपुर पहुंचे समस्तीपुर और बेगूसराय में उनकी जनसभा है। पहले वह समस्तीपुर पहुंचे। वहां पर भारत रत्न और पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि देने उनके गांव पहुंचे। उनको नमन किया। साथ ही इस बीच परिजनों से भी मिलें। इसके बाद वह जनसभा को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम को लेकर सारी तेरी पूरी हो चुकी है। पीएम मोदी के साथ मंच पर सीएम नीतीश कुमार समेत एनडीए के सभी दिग्गज नेता रहेंगे।जंगलराज वालों को दूर रखेगा बिहार - पीएम मोदी समस्तीपुर...

Maiya Samman Yojana 2025: इस महीने महिलाओं के खाते में आएंगे ₹5000

झारखंड मैया सम्मान योजना की 15वीं किश्त में महिलाओं के खाते में इस महीने ₹5000 भेजे जाएंगे। लाभार्थी आधिकारिक वेबसाइट से स्टेटस चेक कर सकती हैं।Maiya Samman Yojana 2025 रांची: झारखंड राज्य सरकार ने मैया सम्मान योजना से जुड़ी महिलाओं के लिए इस महीने बड़ी राहत दी है। जिन महिलाओं को पिछली यानी 14वीं किश्त का भुगतान नहीं मिला था, उन्हें इस महीने दो किश्तों का भुगतान एक साथ मिल जाएगा। इसका मतलब है कि ₹5000 सीधे उनके बैंक खातों में जमा होंगे।Key Highlights: झारखंड की मैया सम्मान योजना से महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी जिन महिलाओं को 14वीं...

समस्तीपुर की जनसभा में CM नीतीश ने लालू परिवार पर बोला हमला, कहा- उन लोगों ने महिला के लिए कोई काम किया था?

समस्तीपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार दौरे हैं। शुक्रवार को उनका विमान दरभंगा एयरपोर्ट पर उतरा। इसके बाद वह समस्तीपुर पहुंचे समस्तीपुर और बेगूसराय में उनकी जनसभा है। पहले वह समस्तीपुर पहुंचे। वहां पर भारत रत्न और पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि देने उनके गांव पहुंचे। उनको नमन किया। साथ ही इस बीच परिजनों से भी मिलें। इसके बाद वह जनसभा को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम को लेकर सारी तेरी पूरी हो चुकी है। पीएम मोदी के साथ मंच पर सीएम नीतीश कुमार समेत एनडीए के सभी दिग्गज नेता रहेंगे।CM नीतीश ने गिनाई NDA सरकार की उपलब्धियां भारत रत्न...

कल सुपौल जायेंगे CM Nitish, देंगे करोड़ों रूपये की सौगात

“Efficient supply chain and cargo logistics service in Bihar and Jharkhand”
Advertisment

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आगामी 23 अक्टूबर को सुपौल दौरा पर जायेंगे जहां वे करोड़ों रूपये की सौगात लोगों को देंगे। सुपौल दौरा के दौरान सीएम नीतीश 224.977 करोड़ रूपये की लागत की 99 योजनाओं का उद्घाटन करेंगे जबकि 195.212 करोड़ रुपए की लागत की 111 योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इन योजनाओं में शिक्षा, सड़क निर्माण और बुनियादी ढांचे शामिल हैं। सुपौल दौरा के दौरान सीएम नीतीश किशनपुर प्रखंड के मलाढ़ पंचायत अंतर्गत महादलित टोला में एक कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। इसको लेकर कार्यक्रम स्थल पर तैयारियां जोरों पर हैं। वहीं सीएम के आगमन को लेकर सुपौल जिला प्रशासन ने सारी तैयारियां लगभग पूरी कर ली है।

मलाढ़ में 14.244 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास

सीएम नीतीश मलाढ़ पंचायत में अपने दौरा के दौरान 14.244 करोड़ रूपये की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इस दौरान सीएम नीतीश पंचायती राज विभाग द्वारा निर्मित 57 प्राथमिक विद्यालय भवनों का उद्घाटन करेंगे जबकि 48 अन्य विद्यालय भवनों का शिलान्यास करेंगे। इसके अतिरिक्त 200 भवनहीन आंगनवाड़ी केंद्रों के भवन निर्माण का भी सीएम शिलान्यास करेंगे जबकि 225 अर्द्ध निर्मित आंगनवाड़ी केंद्र के निर्माण कार्य को पूरा करने की शुरुआत की जाएगी।

भपटियाही में थाना और आरओबी का उद्घाटन

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस दौरान भपटियाही में 29.90 करोड़ रूपये की लागत से भपटियाही में निर्मित रेल ओवर ब्रिज का उद्घाटन करेंगे साथ ही वे 6.52 करोड़ रूपये की लागत से भपटियाही के नवनिर्मित थाना भवन का भी उद्घाटन करेंगे। इस दौरान दो अलग अलग कार्यक्रम में सीएम 216.479 करोड़ रूपये की योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री 164.888 करोड़ रूपये की योजनाओं का आधारशिला भी रखेंगे।

योजना के लाभार्थियों से भी करेंगे बातचीत

अपने दौरा के दौरान सीएम नीतीश सुपौल में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से भी संवाद करेंगे। संवाद के दौरान सीएम लाभार्थियों की समस्या और उनसे सुझाव भी लेंगे। सीएम के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधि और अधिकारियों को सूचित कर दी गई है। सीएम के दौरा को लेकर सुपौल में सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त कर ली गई है। चप्पे चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे साथ ही वाहनों की भी जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें-  ‘India हमारे बाप का है’, किशनगंज में गिरिराज सिंह ने पूछा ‘माहौल बना ही कहां है कि….’

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

CM Nitish CM Nitish CM Nitish CM Nitish

CM Nitish CM Nitish

Related Posts

RJD खेमे के अति पिछड़ा नेताओं में मची भगदड़ कई प्रमुख...

पटना : जनता दल यूनाइटेड (JDU) प्रदेश कार्यालय पटना में आज आयोजित मिलन समारोह में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) खेमे के अति पिछड़ा समाज...

दानापुर में चुनावी माहौल गरमाया, मीसा ने RJD कार्यालय का किया...

दानापुर : दानापुर में चुनावी माहौल गरमा गया है। सगुना मोड़ स्थित राष्ट्रीय जनता दल (RJD) कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर सांसद मीसा...

28 अक्टूबर को महागठबंधन का संयुक्त घोषणापत्र !

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच बिहार महागठबंधन से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार,...
152,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
651,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel