किशनगंज: इन दिनों केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ‘हिंदू स्वाभिमान यात्रा‘ पर निकले हुए हैं। सोमवार को गिरिराज सिंह की यात्रा अररिया से निकल कर किशनगंज पहुंची। इस दौरान अररिया किशनगंज सीमा पर चारघरिया में उनका समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया। किशनगंज के बहादुरगंज नगर पंचायत स्थित एक शिव मंदिर में गिरिराज सिंह पहुंचे और पूजा अर्चना की। इस दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि मैं हिंदुओं को संगठित करने आया हूं। मैं अपने हिन्दू भाइयो को कहने आया हूं कि एक हो जाओ अगर ‘बंटोगे तो कटोगे‘। हमें न किसी से डरना है और न ही किसी को डराना है।
हिंदुस्तान मेरे बाप का है
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि अगर पाकिस्तान और बांग्लादेश विभाजन के दौरान ही कुल जनसंख्या का बंटवारा हो गया होता तो फिर आज ये बांग्लादेशी घुसपैठी नहीं होता। उन्होंने कहा कि आज कुछ लोग कहते हैं कि हिंदुस्तान किसी के बाप का नहीं है तो मैं कहता हूं ‘भारत हमारे बाप का है, प्रभु श्री राम का है।’
कांग्रेस पर भी भड़के गिरिराज
इस दौरान केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह कांग्रेस पर जम कर भड़के और माहौल बिगाड़ने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता आरोप लगा रहे हैं कि सीमांचल में माहौल बिगड़ेगा, तो माहौल बना हुआ कहां है? यहां लव जिहाद हो ही रहा है, हर तरह का जिहाद हो ही रहा है। पूजा और विसर्जन के लिए रूट बनाया जाता है तो फिर भाईचारा है कहां कि मैं माहौल बिगाड़ रहा हूं।
बहादुरगंज में जनसभा को संबोधित करने के बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भाजपा नेता वरुण सिंह के आवास पर पहुंचे जहां भोजन के बाद वे किशनगंज अतिथि गृह में आराम करने के लिए पहुंचे। अब मंगलवार को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह किशनगंज के गौशाला शिव मंदिर में भजन कीर्तन में शामिल होंगे और फिर नगर भ्रमण करेंगे।
यह भी पढ़ें- CM Nitish ने 1239 नवनियुक्त दारोगा को बांटा नियुक्ति पत्र
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
India India India India India
India