गया : बेलागंज विधानसभा उपचुनाव को लेकर एनडीए समर्पित उम्मीदवार मनोरमा देवी के पक्ष में कुशवाहा समाज की बैठक की। इस बैठक में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार और एनडीए उम्मीदवार मनोरमा देवी शामिल हुई। यह बैठक कुशवाहा समाज के नेता उत्तम कुशवाहा के नेतृत्व में आयोजित कर एनडीए उम्मीदवार मनोरमा देवी की जीत सुनिश्चित करने का संकल्प लिया गया। इस मौके पर ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि जनता का पूरा सहयोग समर्थन हमारे उमीदवार को मिल रहा है। इस बार हमारे उमीदवार मनोरमा जी कभी मतों के अंतर से जीत कर सदन जाएगी। आज हमने करीब 4 गांवों का दौरा किया है सभी जगहों पर हमारे उम्मीदवार के पक्ष में वोट मिलेगा और माहौल बिल्कुल हमारे पक्ष में है।
वहीं इस बैठक का नेतृत्व कर रहे कुशवाहा समाज उत्तम कुशवाहा ने कहा कि आज बेलागंज विधानसभा के कुजाप पंचायत में कुशवाहा समाज की बड़ी बैठक कर पूरा समाज मनोरमा देवी को अपना समर्थन दिया। नीतीश कुमार के नेतृत्व में हमारे उमीदवार मनोरमा देवी को भरी मतों से जीता कर सदन भेजेगी। लव-कुश समाज के साथ अति पिछड़ा समाज के लोग भी इस बैठक में शामिल होकर मनोरमा देवी को अपना समर्थन दिया है।
यह भी पढ़े : बेलागंज सीट से मनोरमा देवी ने किया नामांकन, NDA का शक्ति प्रदर्शन
यह भी देखें :
आशीष कुमार की रिपोर्ट